क्या आपने ट्राई किए ये लेटेस्ट Designer Bags?

punjabkesari.in Monday, Feb 04, 2019 - 10:26 AM (IST)

मुंबई में पिछले कुछ दिनों से लैक्मे फैशन वीक समर रिजॉर्ट 2019 चल रहा है जिसमें कई नामी डिजाइनर्स अपनी समर क्लैक्शन पेश कर रहे हैं। फैशन की लेटेस्ट अपडेट के लिए आप भी इन डिजाइनर की कलैक्शन से आइडिया ले सकती है, जिसमें कुर्ती से लेकर वेडिंग आउटफिट व बैग्स की ट्रेंडी वैरायिटी देखने को मिलती हैं। हाल ही में फेमस डिजाइनर डिजाइनर Payal Singhal ने अपनी कलैक्शन ‘Qo'shilish' पैश की जिसके लिए एक्ट्रेस मौनी रॉय रैंप पर उतरीं थी। उन्होंने क्रीम कलर का इम्ब्रॉयडर्ड लहंगा चोली पहना और हाथ में ब्रांड Caprese का बॉक्स शेप क्लच कैरी किया। 


इसके अलावा इन शो में अन्य कई मॉडल्स ने कई तरह के बैग्स कैरी किए जिनसे आप अपनी ड्रेस व ओकेशन के मुताबिक बैग्स कैरी करने के टिप्स ले सकती है। चलिए डालते है इन डिजाइनर्स बैग्स व आउटफिट पर एक नजर।

अगर आप बड़े साइज में हैंडबैग कैरी करना चाहती है तो यह डिजाइन्स बेस्ट हैं। जो वेस्टर्न व ट्रेडीशनल दोनों लुक के साथ सूट करेगा। 

अगर थोड़ा मीडियम साइज चाहती है जिसमें आपकी जरूरत की चीजें आ सकें तो यह ब्लेक हैंडबैग भी बेस्ट है। 

ब्लेक बजाए आप वेज कलर भी ट्राई कर सकती हैं जिसकी अपनी अलग ग्रेस है। 

अगर आप क्लच स्टाइल साइड बैग कैरी करना चाहती है तो यहां से टिप्स ले सकती है। 

साइड बैग्स में आपको काफी वैरायिटी मिलेगी जो आपके वेस्टर्न व ट्रेडीशनल दोनों लुक को कंप्लीट करेगी। 

यह छोटे साइज का क्लच साइड बैग भी आपकी इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ काफी सूट करेंगा जिसे आप वेडिंग फंक्शन में भी ट्राई कर सकती हैं। 

इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ इस तरह के साइड बैग्स ज्यादा सूट करते हैं जो आपको स्टाइलिश के साथ कंफर्ट भी रखेंगे। 

हैंडबैग में आप ये बॉक्स स्टाइल भी चूज कर सकती हैं जो काफी डिफरैंट व यूनिक है। 

ऐसे बॉक्स हैंडबैग आप किसी इवेंट या वेडिंग फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं जो आपकी लुक की ग्रेस बढ़ा देंगे। 

यह क्लच स्टाइल साइड बैग भी आप इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ ट्राई कर सकती हैं। 

ऑफिस या कॉलेज गोइंग गर्ल्स किसी फंक्शन में इस तरह का साइड बैग भी कैरी करके जा सकती हैं। 

अगर आप चाहती है कि ऑफिस या किसी ओकेजन पर ऐसा बैग कैरी किया जाए जिसमें आपका मेकअप का सामान या लंच बॉक्स आसानी से आ जाए तो इन हैंडबैग्स से आइडिया ले सकती हैं। 

ये बैग्स आप ट्रेडीशनल व वेस्टर्न दोनों तरह की ड्रेसेज के साथ कैरी कर सकती हैं। 

 

Content Writer

Sunita Rajput