Trend 2019: पेस्टल बना वेडिंग डेकोरेशन व ब्राइड्स का फेवरेट कलर
punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 01:29 PM (IST)
एक खूबसूरत और शानदार शादी का सपना हर किसी का होता है। शादी को शानदार इसका इंटीरियर, फूड और दुल्हा-दुल्हन की ड्रेसिस बनाती हैं। सर्दियों का मौसम वैसे भी वेडिंग सीजन के नाम से जाना जाता है। इस मौसम की खास बात खूबसूरत मौसम के साथ-साथ शादी एंजॉय करने का मजा भी दोगुना हो जाता है। तो आइए आज बात करते हैं 2019 में सबसे ज्यादा फेमस रहे पेस्टल कलर से जुड़े कुछ खास वेडिंग इंटीरियर टिप्स, जिन्हें अपना आप भी अपने घर में होने वाली शादी को एक खास लुक दे सकते हैं।
पेस्टल पिंक कलर से सजा शादी का मंडप।
पेस्टल कलर के साथ वेडिंग टेबल को दें खास लुक।
इंटीरियर को खास लुक देने के साथ-साथ यह रंग ब्राइडलस को भी खूब भाया।
ब्राइडल्स के साथ-साथ grooms में भी यह ट्रेंड खास देखने को मिला।
पेस्टल पिंक कलर के सैंडल्स भी खूब ट्रेंड में रहे।
Jewellery और मेकअप ने भी इस कलर में अपना खूब रंग जमाया।