मिस यूनिवर्स 2018 में पहली बार ट्रांसजेंडर ने लिया हिस्सा

punjabkesari.in Monday, Dec 17, 2018 - 05:58 PM (IST)

मिस यूनिवर्स 2018 प्रतियोगिता में इस बार फिलीपींस की कैटरिओना इलिसा ग्रे विजयी रहीं। उन्होंने 94 देशों की सुंदरियों की हराकर सफलता हासिल की है। मिस यूनिवर्स 2018 प्रतियोगिता का आयोजन थाइलैंड के बैंकॉक में किया गया था। वहीं, पिछले साल की बात करें तो साल 2017 का यह खिताब दक्षिण अफ्रीका की 'डेमी ले नेल पीटर्स' के नाम था। उन्होंने ने कैटरिओना इलिसा ग्रे को ताज पहनाया। इसके अलावा टॉप 5 फाइनलिस्ट की बात करें तो  राउंड में फिलिपीन्स, साउथ अफ्रीका और वेनिजुएला, पोर्टो रीको और वियतनाम की कन्टेस्टेंट शामिल थीं।  

पहली बार प्रतियोगिता में ट्रांसजेंडर ने लिया हिस्सा

इस मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की खास बात यह थी कि पहली बार ट्रांसजेंडर कैंडिडेट ने भी इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था। यह श्रेय स्पेन की ऐंजेला पॉन्स(Angela Ponce) को जाता है हालांकि वह टॉप 20 तक भी नहीं पहुंच सकी लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उनका खूब समर्थन किया। इस बारे में ऐंजेला पॉन्स का कहना था कि 'मैं यह दिखाना चाहती हूं कि ट्रांसजेंडर महिला कुछ भी बनना चाहती हैं: एक शिक्षक, एक मां, एक डॉक्टर, एक राजनेता और यहां तक कि मिस यूनिवर्स।'

 

 

Content Writer

Priya verma