शिशु की ओरल हेल्थ का रखें पेरेंट्स ध्यान, इन ट्रिक्स के साथ करें Teeth Care

punjabkesari.in Sunday, Jul 17, 2022 - 02:02 PM (IST)

नवजात शिशु की देखभाल बहुत ही जरुरी होती है। छोटी सी गलती भी उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है। खासकर माता-पिता को बच्चे का खास ध्यान रखना पड़ता है। जन्म के कुछ महीनों के बाद बच्चे के दांत आना शुरु हो जाते हैं। इस दौरान बच्चे के ओरल हाइजीन का ध्यान रखना भी बहुत ही जरुरी है। नवजात शिशु की जीभ की सफाई करना आसान नहीं होता। लेकिन कुछ तरीकों के जरिए आप बच्चों के दांतों की सफाई कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में...

सूती कपड़े से करें सफाई 

पब्लिश हुई रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे की जीभ साफ करने से पहले आप हाथों को धो लें। फिर एक साफ सूथी कपड़ा लेकर उसे गर्म पानी में भिगोएं। इसके बाद कपड़े को उंगली पर लपेट कर  जीभ को साफ कर लें। 

सर्कुलर मोशन में करें स्क्रैप 

बच्चे के मुंह को आप धीरे-धीरे से खोलें। फिर उसकी जीभ को साफ करने के लिए उंगली अंदर डालें। उंगली अंदर डालने के बाद आप उंगली को जीभ के ऊपर सर्कुलर मोशन में स्क्रैप करें। इससे बच्चे की जीभ साफ हो जाएगी। 

कपड़े से करें साफ 

बच्चे की जीभ भी बहुत मुलायम होती है। जीभ साफ करते समय आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए, कि बच्चे को कोई परेशानी न हो। यदि आपके बच्चे के दांत आ चुके हैं तो आप कपड़े के साथ आराम से बच्चे के दांत साफ कर लें। 

क्लीनर से करें दांत साफ 

बच्चे के मुंह में जमे हुए बिल्ड-अप को हटाने के लिए आप गम क्लीनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यदि आप क्लीनर बिल्ड अप से मुंह में जमे बिल्ड-अप ठीक से नहीं हटा पाते तो आप एक बार डॉक्टर से जरुर परामर्श ले लें। 

सफेद कोटिंग का भी रखें ध्यान 

जब आप बच्चे के मुंह की सफाई करें तो इस बात का भी ध्यान रखें कि उसकी जीभ पर कोई सफेद कोटिंग न हो। इससे बच्चे को ओरल थ्रश हो सकता है। यदि बच्चे के दांत पर आपको सफेद कोटिंग दिखाई दे रही है तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क भी जरुर करें। 

जबरदस्ती न करें 

आप बच्चों के साथ किसी भी तरह की जबरदस्ती करने के प्रयास न करें। इससे बच्चे को चोट भी पहुंच सकती है।  

दूध पिलाने के बाद करे मुंह साफ 

आप जब भी बच्चे को दूध पिला लें तो उसका मुंह अच्छे से साफ करें। इसके अलावा दिन में एक बार उसकी जीभ भी जरुर साफ करें। 

नाखून न हो बड़े 

बच्चों के दांतों और मुंह की सफाई करने से पहले यह भी ध्यान रखें कि आपके नाखून अच्छे से कटे हुए हो। बड़े हुए नाखून बच्चे को ओरल इंफेक्शन भी कर सकते हैं।

दांत आने के बाद करवाएं चेकअप 

बच्चों के दांत आने के बाद उन्हें एक बार डेंटिस्ट के पास भी जरुर दिखाएं। डेंटल डॉक्टर से पूछ कर ही किसी टूथब्रश या फिर टंग क्लीनर का इस्तेमाल करें। 

Content Writer

palak