Coronavirus: पारस और माहिरा ने गरीबों को दिया खाना, कहा- ये दिखावा बिल्कुल नही है

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 11:08 AM (IST)

कोरोनावायरस के चलते जहां हर कोई मदद के लिए आगे आ रहा है वहीं बिग बॉस के जाने माने कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा भी लोगों की मदद करते हुए नजर आए।

दोनों ने पैकेट के जरिए जरूरतमंदों को खाना बांटा जिसकी वीडियो भी दोनों ने शेयर की लेकिन शायद लोगों को उनकी ये सेवा पंसद नहीं आई तभी तो पारस की पोस्ट पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रॉल किया किसी ने दिखावा तो किसी ने कुछ और।

दरअसल पारस ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ' 'तो आखिरकार हम दोनों ने जरूरतमंद लोगों के बीच आवश्यक खाद्य सामग्री के पैकेट्स का वितरण कर लिया। इस दौरान हमने WHO द्वारा जारी गाइड लाइन्स का पालन करते हुए मास्क भी पहने और सामाजिक दूरी का भी पालन किया।' इस मैसेज को उन्होंने माहिरा शर्मा को भी टैग किया।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

So finally we both decided to help and distributing essential food packages to the under privileged with the guide lines issued by WHO- wearing a mask and practicing social distancing 😊@officialmahirasharma #paraschhabra #actor #bollywood #biggboss #films #television #corona #entertainment #stayhome #pandemic #covid19 #narendramodi #primeminister #initiative #candles #light #biggboss13 #colors #abrakadabra

A post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra) on Apr 7, 2020 at 6:09am PDT

 

अब ऐसे में लोगों ने पारस की इस पोस्ट पर उनको जमकर ट्रोल किया जिसके बचाव में आगे आई उनकी खास दोस्त माहिरा, माहिरा ने ट्रोल्स का जवाब देते हुए कहा, ' ये हमेशा दिखावा या प्रचार के बारे में नहीं है। ये केवल इसलिए है कि हम पब्लिक फिगर हैं, इसलिए हम जो कुछ भी करते हैं वो सार्वजनिक हो जाता है। साथ ही लोग भी हमसे ऐसे कामों की उम्मीद करते हैं और हमें आदर्श मानते हुए हमारा अनुसरण भी करते हैं। इसलिए हमारे दान को सार्वजनिक करके हम हर किसी को उनके हिस्से का थोड़ा सा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

We do understand most of you think it is showoff and we respect your views. Even we believe that donation is something we do from our heart and there shouldn’t be any evidence of the same. But honestly it was an genuine effort to motivate people to do their bit in these trying times. We are all in this together guys. We have a shared purpose. That’s all we would want to say right now. Stay positive and stay safe! We will get through this...together! @parasvchhabrra

A post shared by Mahira Sharma (mau) ماهرة (@officialmahirasharma) on Apr 7, 2020 at 7:57am PDT

 

Content Writer

Anjali Rajput