आउटडोर हो या डेस्टिनेशन वैडिंग, Paper Duck से यूं करें डैकोरेशन

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 01:36 PM (IST)

इन दिनों शादियों का सीजन शोरो पर हैं। कोई डेस्टिनेशन तो कोई आउटडोर वैडिंग प्लान कर रहा है। वहीं शादी में की जाने वाली डैकोरेशन का पेशन भी लोगों में खूब देखा जा रहा है। डेस्टिनेशन हो या फिर आउटडोर वैडिंग, अधिकतर लोग थीम वेस्ड डैकोरेशन करवा रहे हैं। जहां हर शादी में फ्लॉवर डैकोरेशन आम होती जा रही, वहीं पेपर डैकोरेशन का ट्रैंड भी खूब जोर पकड़ रहा हैं। यह न केवल यूनिक बल्कि किफायती डैकोरेशन आइडिया भी हैं। 

 


अगर आप भी अपनी शादी में कम बजट में बढ़िया थीम वेस्ड डैकोरेशन करवाना चाहते है तो पेपर डैकोरेशन बैस्ट ऑप्शन होगी। वैसे तो शादियों में साज-सजावट के लिए पेपर का अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया जाता है लेकिन आज हम आपको पेपर से डक यानी बत्तख बनाकर उन्हें शादी में अलग-अलग तरीके से डैकोरेट करें। 

 


डक बनाने के लिए आप कलरफुल यानी अलग-अलग कलर के पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं जो वैडिंग के वैन्यू को कूल लुक देगा। चलिए आइए जानते है पेपर डक डैकोरेशन के तरीके। 

Content Writer

Sunita Rajput