जम्मू में पाकिस्तान ने दागी 8 मिसाइलें, भारतीय सेना ने सभी को किया नाकाम
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 09:58 PM (IST)

नारी डेस्क: भारत के साथ अपने तनाव को बढ़ाते हुए, पाकिस्तान ने गुरुवार को जम्मू को हथियारों से निशाना बनाया और भारतीय वायु रक्षा तोपों ने जवाबी फायरिंग की। जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है और पूरे जिले में सायरन की आवाजें सुनाई दे रही हैं। जम्मू संभाग के अखनूर में भी ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है और सायरन की आवाजें सुनाई दे रही हैं।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: जम्मू संभाग के सांबा में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है और सायरन की आवाजें सुनी जा सकती हैं। pic.twitter.com/i6ntX8wT60
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में 8 मिसाइलें दागीं, सभी को भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने निष्क्रिय कर दिया। खबरों की मानें तो जम्मू एयर स्ट्रिप पर रॉकेट दागे गए। भारत की S-400 ने 8 पाकिस्तानी मिसाइलों को मार गिराया है.इतना ही नहीं, भारत ने पाकिस्तान का F-16 जेट भी मार गिराया है। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान और पीओजेके में आतंकवादी ढांचे को सटीक हमलों के माध्यम से निशाना बनाया गया। भारत ने यह भी कहा कि सैन्य प्रतिष्ठानों पर किसी भी हमले का उचित जवाब दिया जाएगा।
हालांकि पाकिस्तान ने सांबा में भारी गोलाबारी की है।फिलहाल जम्मू शहर में मोबाइल नेटवर्क भी काम नहीं कर रहे हैं। हवाई अड्डे के आसपास दो शक्तिशाली विस्फोटों की आवाज सुनाई देने के तुरंत बाद जम्मू में बिजली गुल हो गई और अंधेरा छा गया। अधिकारियों ने बताया कि जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और भारतीय ड्रोन रोधी प्रणाली द्वारा कुछ पाकिस्तानी ड्रोन को नष्ट कर दिया गया है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हवाई अड्डे के बाहर एक ड्रोन को गिरते हुए देखा गया।