#IndiaNeedsOxygen: कोरोना पीड़ितों के लिए आगे आए पाकिस्तानी, बोले- इमरान खान करें मदद

punjabkesari.in Sunday, Apr 25, 2021 - 02:45 PM (IST)

दुनियाभर में कोरोना महामारी के कारण हालात बिगड़े हुए हैं। भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचाया हुआ है। वहीं देश को मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत के चलते कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर  #IndiaNeedsOxygen ट्रेंड कर रहा है। केंद्र सरकार ने अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए वायु सेना को मदद के लिए आगे किया है।

वहीं पाकिस्तान में भी ट्विटर पर भारत में ऑक्सीजन की कमी को लेकर #IndiaNeedsOxygen ट्रेंड कर रहा है। जिसके बाद पाकिस्तानी नागरिकों ने पीएम इमरान खान से ऑक्सीजन की कमी से जूझ रही नई दिल्ली की मदद करने की अपील की है। 

पाकिस्तान के लोगों ने भारत के लिए मांगी दुआ

एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'एक पाकिस्तानी के रूप में इस स्थिति को देखते हुए पीए इमरान खान भारतीय भाईयों व बहनों की मदद करें।' सैयद मुहम्मद तैयद नाम के यूजर ने लिखा, 'भारत के लोग जल्द स्वस्थ हो जाएं। पाकिस्तान आपके साथ है। हम लोग साथ मिलकर कोरोना को हरा सकते हैं।' 

अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं इस दर्दनाक स्थिति में भारत के लिए प्रार्थना करता हूं। अल्लाह उन्हें इस महामारी से बचाए। इस पवित्र महीने में जितना हो सके प्रार्थना करो।' 

 

Content Writer

Bhawna sharma