सोने से पहले करें ये काम, सुबह चेहरा दिखेगा खिला-खिला
punjabkesari.in Thursday, Dec 24, 2020 - 10:31 AM (IST)
सर्दियों में त्वचा रूखी होने के साथ अपनी चमक खोने लगता है। ऐसे में चेहरा डल, ड्राई और सांवला नजर आता है। इसके लिए बहुत से लड़कियां अलग-अलग ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती है। मगर उसमें कैमिकल होने से स्किन पर साइड इफेक्ट्स होना का खतरा रहता है। ऐसे में आज हम आपको 2 ऐसे नाइट केयर घरेलू नुस्खे बताते हैं, जिससे आप अपना खोना हुआ निखार वापिस पा सकती है। साथ ही सभी चीजें नेचुरल होने से स्किन को किसी भी तरह का कोई नुकसान भी नहीं झेलना पड़ेगा।
सोने से पहले चेहरे पर लगाएं दूध
दूध में मौजूद पोषक तत्व शरीर के साथ स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। इससे चेहरे की मसाज करने से डेड स्किन सेल्स रिपेयर होकर स्किन गहराई से पोषित होती है। ऐसे में त्वचा में नमी बरकरार रहने के साथ स्किन साफ, निखरी, व ग्लोइंग नजर आती है।
लगाने व उतारने का तरीका...
1. सोने से पहले चेहरे को फेसवॉश से धोकर टॉवर से सुखाएं।
2. उसके बाद कच्चे दूध से चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करें।
3. दूध को स्किन में पूरी तरह सूखने तक मालिश करें।
4. इस तरह चेहरे पर दूध की परत चढ़ जाएगी।
5. इसे रातभर लगा रहने दें।
6. सुबह इसे ताजे पानी से धोएं।
लगातार 7 दिनों तक ऐसा करने से ही आपको फर्क नजर आने लगेगा।
दूध लगाने के फायदे...
1. इससे स्किन गहराई से साफ होकर ग्लो करेगी।
2. त्वचा का रूखापन दूर होकर लंबे समय कर इसमें नमी बनी रहेगी।
3. दाग, धब्बे, डार्क सर्कल दूर होकर चेहरा सुंदर, ग्लोइंग, मुलायम व जवां नजर आएगा।
चेहरे का ग्लो बढ़ाएगा स्क्रब
त्वचा पर धूल-मिट्टी, गंदगी जमा होने के कारण चेहरे पर दाग-धब्बे, काले घेरे, झाइयां, ड्राईनेस बढ़ने लगती है। ऐसे में स्किन को स्क्रबिंग की जरूरत होती है। इसके लिए तिल का तेल और चावल के पाउडर से बना स्क्रब बेस्ट रहेगा।
स्क्रब बनाने व लगाने का तरीका...
1. एक कटोरी में 2 बड़े चावल का पाउडर, 1 बड़ा चम्मच तिल का तेल मिलाएं।
2. अब चेहरे को चेहरे को फेसवॉश से धोकर टॉवर से सुखाएं।
3. तैयार स्क्रब को हल्के हाथों से चेहरे व गर्दन पर लगाकर 5 मिनट तक लगा रहने दें।
4. बाद में ताजे पानी से इसे धोकर साफ कर लें।
स्क्रब लगाने के फायदे...
1. तिल के तेल को त्वचा की डेड सेल्स को हटाकर नई स्किन बनाने में मदद करता है।
2. स्किन गहराई से पोषित होने के साथ इसमें लंबे समय तक नमी बरकरार रहेगी।
3. चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, झाइयां, झुर्रियां, काले घेरे आदि दूर होकर साफ, निखरी, मुलायम व जवां स्किन मिलेगी।