इस दिवाली घर को अंदर से ही नहीं, बाहर से भी करें Decorate

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 04:40 PM (IST)

दिवाली के त्योहार में हर कोई अपने घर की साफ-सफाई कर अलग तरीके से सजाता है। ऐसे में घर को अंदर से तो लोग रंगोली, फूलों, लाइट्स व अन्य चीजों से डेकोरेट करते है। मगर बाहर से कुछ खास नहीं करते हैं, जिसके कारण घर की खूबसूरती फीकी नजर आती है। ऐसे में आज हम आपको घर के Outdoor Area को सजाने के लिए कुछ बेहतरीन आइडियाज देते हैं। ताकि आपके घर की खूबसूरती पर चार-चांद लग सके। देखिए तस्वीरें...

PunjabKesari

घर के मेन गेट के आसपास पौधे रख कर सैंटर में रंगोली बनाकर दीयों से इसे सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

बाजार से बहुत-सी स्टाइलिश लाइट्स आपको आसानी से मिल जाएगी। उससे घर की शोभा बढ़ा सकते हैं। 

PunjabKesari

सीढ़ियों पर रंगोली बनाकर ऊपर दीये भी सुंदर लगेंगे। 

PunjabKesari

कार्नर और सैंटर में रंगोली से भी घर की खूबसूरती बढ़ाई जा सकती है। 

PunjabKesari

अगर आपकी घर की एनट्रेस  पर सीढ़ियां है तो उसकी दीवार को फूलों और लाइट्स के से सजाएं। 

PunjabKesari

इस तरह फूलों से तोरण बना कर भी अच्छा लगेगा। 

PunjabKesari

घर के बाहर कैंडल स्टैंड के साथ फूलों की रंगोली बनाकर भी घर को यूनिक लुक दे सकते हैं। 

PunjabKesari

घर के मेन गेट को फूलों की माला से डेकोरेट किया जा सकता है। 

PunjabKesari'

आप गार्डन को लाइट्स के साथ सजा सकते हैं। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static