Home Decor: ऑरेंज कलर से घर को दें रिफ्रेशिंग लुक, यहां से लीजिए डेकोरेट के बेस्ट Ideas

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 05:42 PM (IST)

नारंगी यानी ऑरेंज कलर, अब न सिर्फ आउटफिट्स में क्रेज कर रहा है बल्कि घरों में भी फर्नीचर या पेंट के जरिए अपनी अहम जगह बना रहा है। जहां यह कलर घर की शोभा बढ़ाता है, वहीं वास्तु में इसका काफी महत्तव है। वास्तु के अनुसार, घर की दक्षिण-पूर्वी कमरे में नारंगी रंग करना शुभ माना जाता है, दरअसल इससे घर के कई वास्तु दोष दूर होते है और घर में सकारात्मक ऊर्जा वास करती हैं। दूसरा विंटर सीजन में गर्माहट का एहसूस करवाने के लिए भी अक्सर डार्क कलर करवाया जा है तो क्यों न आप इस बार अपने घर की वॉल कलर से लेकर फर्नीचर में ऑरेंज कलर ट्राई करें जो आपके घर को मॉडर्न टच देगा। 

PunjabKesari

चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आइडियाज देते हैं, जिससे इंस्पायर्ड होकर आप अपने घर को ऑरेंज टच दे सकते हैं। 

PunjabKesari

शुरूआत किचन से करते है, आप किचन में भी ऑरेंज कलर ट्राई कर सकते हैं। वॉल पर नहीं तो किचन ड्रॉ या बॉक्सेज इसी कलर में डिजाइन करवा सकती है। 

PunjabKesari

किचन वॉल पर नहीं तो किचन ड्रॉ या बॉक्सेज इसी कलर में डिजाइन करवा सकते है। 

PunjabKesari

ऑरेंज व नेबी ब्लू कलर का कॉन्बिनेशन भी आप अपने घर में ट्राई कर सकते हैं। जैसे कि वॉल कलर ऑरेंज हो और नेबी ब्लू पर्दो का कलर रखें। 

PunjabKesari

आप अपने लिंविंग रूम की किसी एक दीवार को ऑरेंज कलर से हाइलाइट कर सकती है। 

PunjabKesari

लिविंग रूम में एक वॉल ऑरेंज मगर उसपर ट्री आर्ट भी करवा सकती हैं जो अट्रेक्टिव लुक देगा। 

PunjabKesari

लिविंग रूम में ऑरेंज कलर व व्हाइट कॉन्बिनेशन भी बेस्ट ऑप्शन है। 

PunjabKesari

वॉल कलर ऑरेंज व इसी कलर से मैच फर्नीचर भी बेस्ट ऑप्शन है। 

PunjabKesari

डाइनिंग रूम में यूं वॉल ऑरेंज वॉल पर पेंटिंग सजाएं। 

PunjabKesari

ऑरेंज और व्हाइट का ये कॉन्बिनेशन आपके घर को बेहद खूबसूरत लुक देगा। 

PunjabKesari

आप सिर्फ वॉल में नहीं बल्कि शो-पीसेज, फर्नीचर में भी इस कलर को खास अहमियत दे सकते है। इससे आपका घर क्रिएटिव दिखेगा। 

PunjabKesari

पर्दोंं में भी इसी कलर का ट्राई करें क्योंकि इससे रूम को गर्माहट मिलेगी, खासकर सर्दियों में। 
PunjabKesari

ऑरेंज व नेबी ब्लू कलर के साथ अपने घर को सजा सकते हैं क्योंकि इनका दो कलर का कॉन्बिनेशन काफी यूनिक है। 

PunjabKesari

सोफा सेट भी इसी कलर में चूज किया जा सकता है, मगर फर्नीचर इस कलर में है तो वॉल कलर कोई और चूज करें। 

PunjabKesari

ऑरेंज के साथ ब्राफन कलर भी काफी सूट करता है तो क्यों न आप इस कलर को कॉन्बिनेशन करके घर डेकोरेट करें। 

PunjabKesari

फर्नीचर में ऑरेज का ये आइडिया भी बेस्ट हैं, खासकर बच्चों के रूम में इस तरह का फर्नीचर काफी क्रिएटिव लगता है। 

PunjabKesari

बॉथ रूम में नया रंग चाहते हैं तो इस बार ऑरेंज को भी ट्राई करें। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Related News

static