Home Decor: ऑरेंज कलर से घर को दें रिफ्रेशिंग लुक, यहां से लीजिए डेकोरेट के बेस्ट Ideas
punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 05:42 PM (IST)

नारंगी यानी ऑरेंज कलर, अब न सिर्फ आउटफिट्स में क्रेज कर रहा है बल्कि घरों में भी फर्नीचर या पेंट के जरिए अपनी अहम जगह बना रहा है। जहां यह कलर घर की शोभा बढ़ाता है, वहीं वास्तु में इसका काफी महत्तव है। वास्तु के अनुसार, घर की दक्षिण-पूर्वी कमरे में नारंगी रंग करना शुभ माना जाता है, दरअसल इससे घर के कई वास्तु दोष दूर होते है और घर में सकारात्मक ऊर्जा वास करती हैं। दूसरा विंटर सीजन में गर्माहट का एहसूस करवाने के लिए भी अक्सर डार्क कलर करवाया जा है तो क्यों न आप इस बार अपने घर की वॉल कलर से लेकर फर्नीचर में ऑरेंज कलर ट्राई करें जो आपके घर को मॉडर्न टच देगा।
चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आइडियाज देते हैं, जिससे इंस्पायर्ड होकर आप अपने घर को ऑरेंज टच दे सकते हैं।
शुरूआत किचन से करते है, आप किचन में भी ऑरेंज कलर ट्राई कर सकते हैं। वॉल पर नहीं तो किचन ड्रॉ या बॉक्सेज इसी कलर में डिजाइन करवा सकती है।
किचन वॉल पर नहीं तो किचन ड्रॉ या बॉक्सेज इसी कलर में डिजाइन करवा सकते है।
ऑरेंज व नेबी ब्लू कलर का कॉन्बिनेशन भी आप अपने घर में ट्राई कर सकते हैं। जैसे कि वॉल कलर ऑरेंज हो और नेबी ब्लू पर्दो का कलर रखें।
आप अपने लिंविंग रूम की किसी एक दीवार को ऑरेंज कलर से हाइलाइट कर सकती है।
लिविंग रूम में एक वॉल ऑरेंज मगर उसपर ट्री आर्ट भी करवा सकती हैं जो अट्रेक्टिव लुक देगा।
लिविंग रूम में ऑरेंज कलर व व्हाइट कॉन्बिनेशन भी बेस्ट ऑप्शन है।
वॉल कलर ऑरेंज व इसी कलर से मैच फर्नीचर भी बेस्ट ऑप्शन है।
डाइनिंग रूम में यूं वॉल ऑरेंज वॉल पर पेंटिंग सजाएं।
ऑरेंज और व्हाइट का ये कॉन्बिनेशन आपके घर को बेहद खूबसूरत लुक देगा।
आप सिर्फ वॉल में नहीं बल्कि शो-पीसेज, फर्नीचर में भी इस कलर को खास अहमियत दे सकते है। इससे आपका घर क्रिएटिव दिखेगा।
पर्दोंं में भी इसी कलर का ट्राई करें क्योंकि इससे रूम को गर्माहट मिलेगी, खासकर सर्दियों में।
ऑरेंज व नेबी ब्लू कलर के साथ अपने घर को सजा सकते हैं क्योंकि इनका दो कलर का कॉन्बिनेशन काफी यूनिक है।
सोफा सेट भी इसी कलर में चूज किया जा सकता है, मगर फर्नीचर इस कलर में है तो वॉल कलर कोई और चूज करें।
ऑरेंज के साथ ब्राफन कलर भी काफी सूट करता है तो क्यों न आप इस कलर को कॉन्बिनेशन करके घर डेकोरेट करें।
फर्नीचर में ऑरेज का ये आइडिया भी बेस्ट हैं, खासकर बच्चों के रूम में इस तरह का फर्नीचर काफी क्रिएटिव लगता है।
बॉथ रूम में नया रंग चाहते हैं तो इस बार ऑरेंज को भी ट्राई करें।