कल पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात होगी सिर्फ नारी, जानिए कितनी महिला पुलिसकर्मियों को मिला है ये जिम्मा
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 01:14 PM (IST)

नारी डेस्क: 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात के नवसारी जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित किए जाने वाले मेगा इवेंट में केवल महिला पुलिसकर्मियों का एक सुरक्षा घेरा तैनात किया जाएगा। यह देश में इस तरह की पहली पहल होगी।भारत के इतिहास में पहली बार, केवल महिला पुलिस ही पीएम के कार्यक्रम की पूरी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगी।
गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि -, "गुजरात पुलिस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक अनूठी पहल कर रही है। नवसारी के वानसी बोरसी गांव में हेलीपैड पर उनके आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पीएम मोदी की रक्षा केवल महिलाएं ही करेंगेी । महिला पुलिसकर्मियों में आईपीएस अधिकारी और कांस्टेबल शामिल होंगे। प्रधानमंत्री शुक्रवार और शनिवार को गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे, जिसके दौरान वे 8 मार्च को वानसी बोरसी गांव में 'लखपति दीदी सम्मेलन' को संबोधित करेंगे।
इस दिन 2,100 से अधिक कांस्टेबल, 187 सब-इंस्पेक्टर, 61 पुलिस इंस्पेक्टर, 16 पुलिस उपाधीक्षक, पांच एसपी, एक पुलिस महानिरीक्षक और एक अतिरिक्त डीजीपी रैंक के अधिकारी सहित सभी महिला पुलिसकर्मी सुरक्षा संभालेंगी। वरिष्ठ महिला आईपीएस अधिकारी और गृह सचिव निपुण तोरावने सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगी। यह पहल महिला दिवस पर दुनिया को एक मजबूत संदेश देगी और यह भी बताएगी कि कैसे महिलाएं गुजरात को एक सुरक्षित राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।