वैज्ञानिकों का दावा, सिर्फ एक चीज करेगी कोरोना से बचाव

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 12:30 PM (IST)

कोरोना वायरस को खत्म के लिए वैज्ञानिक रात दिन वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं। वहीं, आए दिन कोरोना को लेकर नई स्टडी भी सामने आ रही है। हाल ही में एक अंतरराष्ट्रीय टीम वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि एक चीज से कोरोना वायरस का खतरा काफी कम हो सकता है।

दरअसल, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दुनियाभर में लॉकडाउन कर दिया गया था, जो अब धीरे-धीरे खुल रहा है। ऐसे में वैज्ञानिकों का ये दावा लोगों के लिए बहुत काम का हो सकता है।

कोरोना से बचाएगी यह एक चीज

नए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से बचने के लिए सेफ्टी जैसे मास्क व दस्ताने पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना ज्यादा जरूरी है। ऐसे में वैज्ञानिकों का कहना है कि सिर्फ मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही ऐसी चीज है जो कोरोना से बचाने का काम कर सकती है. जब तक इसकी कोई वैक्सीन या दवा नहीं बन जाती, हमें कोरोना से ऐसे ही लड़ना होगा।

मास्क पहनने का तरीका

. अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लें और साफ हाथ से मास्क पहनें ताकि उसका असर लंबे समय तक बना रहे।
. ध्यान रखें कि आपका मास्क आपके नाक, मुंह और ठुड्डी को अच्छे से कवर कर रहा हो और मास्क में लगे इलास्टिक बैंड्स कान के पीछे सावधानीपूर्वक फिक्स हो जाएं।
. मास्क का मेटालिक स्ट्रैप भी नाक के ब्रिज पर सही तरीके से पोजिशन्ड होना चाहिए।
. ध्यान रखें कि मास्क के अंदर जो हवा आ रही हो वह सिर्फ मास्क में लगे वॉल्व से फिल्टर होकर आए।
. मास्क को बार-बार छूने से बचें।
. एक बार इस्तेमाल किए मास्क को दोबारा यूज ना करें। इसे हर रोज बदलना चाहिए।

मास्क कैसे उतारें?

-मास्क उतारते वक्त उसकी लास्टिक या फीता पकड़क कर निकालना चाहिए, मास्क नहीं छूना चाहिए।
-मास्क को कभी बाहर की तरफ से हाथ ना लगाएं।
-मास्क को पीछे से उतारें और तुरंत डस्टबीन में डाल दें।
-हाथों को अल्कोहल के हैंड सैनेटाइजर या साबुन से साफ करें।

Content Writer

Anjali Rajput