झड़ते बाल हो या डैंड्रफ, हर समस्या का हल है प्‍याज से बना हेयर मास्क

punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2021 - 05:36 PM (IST)

झड़ते बालों की समस्या आजकल आम देखने को मिल रही है। हालांकि लड़कियां लंबे, काले, घने, मुलायम बालों के लिए महंगे प्रॉडक्ट्स और पार्लर का सहारा लेती हैं लेकिन इनका असर कुछ समय के लिए ही रहता है। ऐसे में आज हम आपको प्याज से बने हेयर ग्रोथ पाउडर के बारे में बताएंगे, जिससे आप काले, घने और लंबे बाल पा सकती हैं। प्याज का रस तो बालों के शाइनी और स्मूद बनाता ही लेकिन इसका रस निकालने में समय भी काफी बर्बाद होता है। इसलिए आपको प्याज का पाउडर बनाना बताएंगे जिसे स्टोर करके भी रख सकते हैं। 

कैसे बनाएं प्याज का पाउडर? 

सबसे पहले प्‍याज को अच्‍छी से धो कर लंबे और पतले टुकड़ों में काटें। अब प्याज के टुकड़ों को धूप में कुछ दिनों के लिए सूखाएं। प्याज के टूकड़े पूरी तरह से सूख जाने पर इन्हें बारीक पीसकर पाउडर तैयार करें। आप प्याज के पाउडर को किसी एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करके रख सकते हैं।

दही और प्याज का पाउडर 

फ्रिजी और डैमेज बालों के लिए यह हेयर मास्क बेहद फायदेमंद है। इसके लिए सबसे पहले 5 टेब्ल स्पून प्याज का पाउडर लेकर उसमें दो टेब्ल स्पून दहीं डालकर अच्छे से मिलाएं। अब तैयार किए गए हेयर मास्क को अपने स्कैल्प पर लगाकर 30 से 40 मिनट तक रखें और फिर शैंपू से बालों को धोएं। 

नोट: बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में चार बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। 

क्यों फायदेमंद है यह हेयर मास्क?

- प्याज बालों को चमकदार बनाने का साथ-साथ ग्रोथ भी बढ़ाता है। 

- प्याज में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण डैंड्रफ की समस्या से राहत देते हैं। 

- दहीं बालों के टूटने की समस्या को कम करता है। 

- इसके अलावा दही कंडीशनर का काम भी करता है। 

Content Writer

Bhawna sharma