सफेद बालों के लिए बड़ा कारगर है प्याज के छिलकों का Hair mask, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 02:41 PM (IST)

ज्यादातर लोग प्याज को खाने में मसालों के तौर पर इस्तेमाल करते है। लेकिन बहुत कम लोग जानते है कि प्याज ही नहीं प्याज के छिलके भी हमारी सेहत के साथ साथ बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। इसमें विटामिन ए, सी और ई पाए जाते है। जिसके चलते यह सफेद बालों को काला करने में काफी मदद करते है। इसके इसतेमाल से बाल चमकदार, मजबूत और घने बनते है। अगर आपके भी कम उम्र में बाल सफेद हो रहे है तो आप अपने बालों को काला करने के लिए प्याज के छिलकों का हेयर मास्क अप्लाई कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे कैसे बनाएं।

प्याज के छिलके का हेयर मास्क बनाने की तरीका

1 गैस ऑन कर एक कढ़ाई में प्याज के कुछ छिलके डालें।
2 फिर छिलकों को पलटे की मदद से लगातार चलाएं।
3 जब यह छिलके थोड़े भूरे होने लगे तो गैस बंद कर दें।
4 अब इन छिलकों को एक मिक्सर जार में डालकर पेस्ट बनाएं
5 इस पेस्ट को एक कटोरी में निकालकर उसमें प्याज का तेल और काले बीज का तेल मिलाएं।
6 अब इस पेस्ट को फिर एक स्प्रे बॉटल में छान लें।
7 अब इसे अपने सफेद बालों पर लगाएं।


बालों को सफेद होने से बचाने के टिप्स

1 कोशिश करें कि अपनी डाइट में आंवला, अनार, अनानास, पालक सहित हरी सब्जियों को शामिल करें।
2 महीने में कम से कम दो बार आंवला, भृंगराज, करी पत्ता और हरी मेहंदी के पत्तों का हेयर मास्क बनाकर बालों में लगाएं।
3 गर्मी के मौसम में लगभग हर दिन माइल्ड शैंपू से इन्हें वॉश करें। शैंपू से 30 मिनट पहले ऑइलिंग जरूर करें।
4 ड्राई बाल है तो सप्ताह में 3 बार ऑइलिंग जरूर करें। गर्मी और सर्दी दोनों मौसम में सप्ताह में कम से कम 2 बार शैंपू जरूर करें


​प्याज के छिलकों में है कई फायदे

प्याज में सल्फर के गुण पाए जाते हैं, इसलिए यह स्कैल्प को हेल्दी रखने में मदद करता है। स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन को सही रखना हो या फिर बालों को हेल्दी रखना हो, हर किसी के लिए इसे बेस्ट माना जाता है। वहीं प्याज की तुलना में उसके छिलके भी पोषक तत्वों से भरपूर हैं। इसके इस्तेमाल से आप कई सारी हेयर प्रॉब्लम्स को एक साथ दूर कर सकते हैं।


 

 

 

 


 

Content Writer

Kirti