मच्छरों के लिए काल है प्याज से बना ये दीपक, जलाते ही एक मिनट में ढेर हो जाएंगे मच्छर
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 04:30 PM (IST)
नारी डेस्क : जैसे-जैसे सर्दियों की शुरुआत होती है, वैसे-वैसे मच्छरों का आतंक भी बढ़ने लगता है। लोग मच्छरों से बचने के लिए तरह-तरह के मॉस्किटो रेपेलेंट्स और कॉइल जलाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें मौजूद केमिकल्स सेहत के लिए हानिकारक होते हैं? इनका धुआं सांस के जरिए शरीर में जाता है, जिससे फेफड़ों और स्किन पर बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप मच्छरों से नेचुरल और सुरक्षित तरीका चाहते हैं, तो प्याज से बना यह दीपक आपके बहुत काम आने वाला है।
प्याज वाला दीपक सस्ता और असरदार उपाय
एक देसी नुस्खा है जिसमें प्याज से बना दीपक मच्छरों को मिनटों में मार गिरा सकता है। यह न केवल बेहद असरदार है बल्कि पूरी तरह केमिकल-फ्री और सुरक्षित उपाय भी है। इसकी तेज़ खुशबू मच्छरों के लिए असहनीय होती है, जिससे वे तुरंत भाग जाते हैं या मर जाते हैं।

प्याज से मॉस्किटो रिपेलेंट बनाने की सामग्री
1 प्याज
2 से 3 कपूर
1 चम्मच सरसों का तेल
कुछ दाने काली मिर्च
एक बाती
यें भी पढ़ें : कब्ज से परेशान? दूध में मिलाकर पी लें ये एक चीज़, सुबह पेट रहेगा बिलकुल साफ़!
कैसे बनाएं प्याज का दीपक
सबसे पहले प्याज के ऊपर का ऊपरी हिस्सा काट लें।
अब चाकू की मदद से प्याज के अंदर थोड़ा गड्ढा (खोखला हिस्सा) बना लें।
अब इसमें कूटी हुई काली मिर्च और कपूर डालें।
इसके बाद सरसों का तेल डालें और बाती रख दें।
अब इस दीपक को जला दें और कमरे, किचन या लिविंग रूम में रख दें।
सिर्फ एक मिनट में मच्छर नीचे गिरने लगेंगे। प्याज, कपूर और काली मिर्च की तीखी महक मच्छरों को बर्दाश्त नहीं होती, जिससे वे भाग जाते हैं या मर जाते हैं।

प्याज वाला दीपक के फायदे
100% नेचुरल और केमिकल-फ्री उपाय।
बच्चों और बुजुर्गों के लिए सुरक्षित।
महंगे मॉस्किटो रेपेलेंट्स के मुकाबले बहुत सस्ता।
घर में सुगंध भी फैलाता है।
यें भी पढ़ें : लिवर खराब होने से 44 की उम्र में एक्टर की मौत, जवानी में दिखते हैं लिवर सड़ने के 5 संकेत
दीपक जलाते समय बरते ये सावधानी
दीपक को जलाते समय बच्चों की पहुंच से दूर रखें, रातभर जलता हुआ न छोड़ें और कपूर की मात्रा बहुत अधिक न डालें।
अगर आप मच्छरों से परेशान हैं और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से छुटकारा चाहते हैं, तो प्याज का ये देसी दीपक एक बेहतरीन समाधान है। इसे एक बार घर पर ट्राई करें। न मच्छर रहेंगे, न खर्चा, और न ही किसी साइड इफेक्ट का डर।

