खाने के लिए ही नहीं स्किन के लिए भी बहुत उपयोगी है प्याज

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2020 - 04:39 PM (IST)

आजकल के मौसम में अक्सर आपकी स्किन ऑयल सीक्रिट करना शुरू कर देती है। साबुन या फेसवाश से भी चेहरे पर कोई खास असर नहीं पड़ता है। इसलिए आज हम आपके किचन की एक चीज की जानकारी लाए जो आपके स्किन पर चार-चांद लगा देगी। जी हम बात कर रहे है किचन की सबसे जरुरी सब्जी यानी प्याज की, आपको इसे अपने चहरे पर रगड़ने से कई फायदें मिल सकते है। 


त्वचा को ठंडक पहुंचाएगा प्याज 
इससे स्किन की गर्मी शांत होती है। यह स्किन की तापमान को भी कण्ट्रोल में रखता है। 

जलन से बचाएगा प्याज 
अक्सर कई लोगों के पैर के तलवे में जलन होती है। उस जगह पिसा हुआ प्याज रगड़ना बहुत लाभकारी साबित होता है। 

नहीं होगा इंफेक्शन
प्याज में ऐसे तत्व होते है जो आपको किसी भी तरह के संक्रमण से बचाते है। यानी की चेहरे पर किसी भी तरह का पिंपल नहीं होगा। 

फुंसियां,सूजन में लाभकारी होगा साबित 
कई बार मच्छर के काटने से फुंसियां,सूजन और लाली आ जाती है। उस जगह पर प्याज लगाए और निजात पाए। 

झड़ते बालों को इलाज है प्याज 
अगर आपके बाल झड़ रहे है तो आप स्कैल्प पर प्याज का रस लगाए। बालों में जरूर ग्रोथ आएगी। 

Content Writer

shipra rana