10 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद एक माह की गुड़िया ने दी कोरोना को मात

punjabkesari.in Saturday, May 15, 2021 - 12:08 PM (IST)

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर से जहां हर दिन लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कई लोगों ने इस वायरस को मात भी दी हैं। कोरोना काल में अब तक कई युवा और उम्रदराज लोगों ने कोरोना को हराया है जिसकी आए दिन हम खबरें भी पढ़ते रहतें हैं। वहीं अब इसी बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई हैं दरअसल, ओडिशा के भुवनेश्वर में एक माह की बच्ची ने 10 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद कोविड-19 को मात दी है। डॉक्टर्स ने भी इस रिकवरी को एक चमत्कार की तरह बताया है।
 

एक रोडियों पर शुक्रवार को डॉक्टर अरिजीत मोहापात्रा के हवाले से दी जानकरी के अनुसार, भुवनेश्वर में एक महीने की गुड़िया कोरोना संक्रमण से उबर चुकी है।  
 

खबर के अनुसार, एक महीने की गुड़िया, जो कोविड-19 से संक्रमित हो गई थी। वह 10 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद भुवनेश्वर के अस्पताल में पूरी तरह स्वस्थ हो गई है। डॉक्टर मोहापात्रा ने कहा कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News

static