ONDC ने बिगाड़ा Swiggy और Zomato का स्वाद,  यहां खाना ऑर्डर करने पर पैसों की होगी बचत

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 10:50 AM (IST)

जब भी घर बैठे बाहर का खाना खाने का मन करता है तो दिमाग में सबसे पहले Swiggy और Zomato का नाम आता है। इन दोनों कंपनियाें की मदद से आप किसी भी वक्त घर बैठे ही खाना ऑर्डर कर सकते हैं। वैसे तो भारत में इन दोनों कंपनियों को ही पसंद किया जाता है लेकिन इसे टक्कर देने के लिए ONDC (डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क) आ गया है।


सीधे यूजर्स तक पहुंचता है फूड 

फूड डिलीवरी टेक प्लेटफॉर्म ONDC वैसे तो सितंबर 2022 से भारत में मौजूद है, लेकिन अब यह पॉपुलर हो रहा है। दरअसल ये प्लेटफॉर्म, रेस्टोरेंट को तीसरे पक्ष (जैसे ज़ोमैटो और स्विगी) की आवश्यकता के बिना सीधे यूजर्स को फूड पहुंचाने में मदद करता है।  इसे डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटर्नल ट्रेड (डीपीआईआईटी) ने तैयार किया है, जहां स्विगी-जोमैटो जैसे फूड एग्रीगेटर्स 25-30% कमीशन लेते हैं, ओएनडीसी सिर्फ 3-5% चार्ज करता है। 


ONDC पर भरोसा कर रहे लोग

ONDC पर कुछ भी ऑर्डर करना 27% तक सस्ता पड़ता है, ऐसे में लोगों का इस पर भरोसा बढ़ रहा है। ओएनडीसी मोबाइल एप नहीं, बल्कि प्लेटफॉर्म है। विक्रेता व खरीदार के बीच सीधा संपर्क बनाता है और मध्यस्थ बने थर्ड पार्टी ई-कॉमर्स एप्स की जरूरत नहीं रहती। खाने के अलावा आप यहां किराने का सामान, घर की सजावट, आवश्यक सफाई आदि समान भी खरीद सकते हैं।


ONDC पर खाना ऑर्डर करने की प्रक्रिया

-ओएनडीसी पर खाना ऑर्डर करने के लिए सबसे लोकप्रिय ऐप्स पेटीएम और मैजिकपिन हैं। 
-इसके अलावा माईस्टोर, बायर ऐप और फोनपे से पिनकोड ऐप से भी खाना ऑर्डर किया जा सकता है।
-सबसे पहले पेटीएम ऐप को ओपन करें। नीचे स्क्रॉल करें और “ऑर्डर फूड एंड ग्रॉसरी” सेक्शन पर क्लिक करें। 
-सेक्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको खाने की लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें से आप अपनी पसंद के व्यंजन पर क्लिक कर सकते हैं।
-दूसरे ऐप की तरह ही इस पर भी आप खाना ट्रैक कर सकते हैं, जब तक वो डिलीवर न हो जाए।
 

Content Writer

vasudha