महा शिवरात्रि के अवसर पर यूं सजाएं मंदिर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2020 - 02:16 PM (IST)

हिंदू धर्म में शिव रात्रि का पर्व बहुत धूम धाम से मनाया जाता है। भारत में यह पर्व दिवाली के पवित्र दिन की तरह ही एहमियत रखता है। बहुत से लोग इस दिन अपना घर सजाते हैं। अगर आप भी इस महा पर्व के मौके अपना घर सजाने की इच्छा रखते हैं और आपके घर में या पास के मंदिर में ही जो शिव का मंदिर यानि शिव लिंग है, उसे सजाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ खास आइडियाज।

Image result for shiv temple decorated with flowers,लोीग

सिंपल गेंदें के और गुलाब की पंखुड़ियों के साथ की गई डेकोरेशन।

Image result for shiv temple decorated with flowers,nari

चांदी के शिवलिंग पर रंग-बिरंगे फूलों से करें सजावट।

PunjabKesari,nari

Image result for shiv temple decorated with flowers,nari

भारी फूलों की माला से की गई सजावट।

Image result for shivling decor,nari

पान के पत्तों को करें सजावट में शामिल।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Harpreet

Related News

static