यदि शादी करने जा रही हैं तो लगाएं ओटमील उबटन!

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2017 - 09:06 AM (IST)

ब्यूटी: शादी के दिन हर लड़की खूबसूरत दिखना चाहती है। इसके लिए वह हज़ारों नुस्खे अपनाती है। शादी में जो उबटन लगता है यदि उसमें आप बेसन के स्थान पर ओट्स मिलाकर उबटन तैयार करवाए तो आप दाग-धब्‍बे रहित ग्लोइंग त्‍वचा पा सकती है। यह एक तरीके का फेस पैक ही हो जाता है इससे आपका चेहरा पूरी तरह चमक जाएगा।


सामग्री
- ओटमील
- 2 चम्‍मच मसूर दाल
- 1 चम्‍मच चावल का पाउडर
- 2 चम्‍मच  गुलाब जल
- 1 चम्‍मच हल्‍दी


 बनाने की विधि
1. सबसे पहले ओटमील को पीस लें।
2. फिर उसमें मसूर दाल और चावल के पाउडर को भी मिलाएं।
3. इसके बाद उसमें हल्‍दी और गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट तैयार करें।
4. यदि आपकी त्वचा थोड़ी ड्राई है तो माॅइस्चराइज़ेशन के लिए आप इसमें थोड़ा सा दूध भी मिला सकती है। 
5. अब इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं।
6.फिर जब सूख जाए तो पानी के साथ मलकर इसे उतारें। इससे सारी डेड स्किन निकल जाएगी और चेहरे पर निखार आएगा।

Content Writer

Vandana