काले हो गए हैं आपके कीमती गहने, तो पहले जैसी चमक लाने के लिए करें से आसान काम
punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 01:02 PM (IST)
महिलाओं को अपने गहनों से खास लगाव होता है, वह जितना ख्याल अपने गहनों का रखती हैं शायद ही किसी और चीज का रखती हों। हालांकि नियमित रुप से पहनने पर कुछ गहनों में मैल और गंदगी जमा हो जाती है, जिसके चलते उनकी चमकी भी फिकी पड़ जाती है। समय के साथ इनकी सफाई करना जरूरी हैं, नहीं तो आपके कीमती गहने पुराने दिखाई देने लगेंगे।
केमिकल से गहनों की चमक पड़ जाती है फिकी
महिलाएं गहनों की सफाई के लिए सुनार के पास जाती हैं, हालांकि यह गलती कई बार भारी भी पड़ जाती है। कई बार गहने को घिसकर उससे सोना कम कर लिया जाता है, तो कई सुनार गहने को चमकाने के लिए ऐसे केमिकल का इस्तेमाल करते हैं जिससे उनकी चमक कुछ ही दिनों में दौबारा फीकी पड़ जाती है। ऐसे में हम आपको कुछ तरीकें बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप घर पर ही अपने गहनों की सफाई कर सकते हैं।
सोने के गहने साफ करने का तरीका
-सोने की चमक बरकरार रखने के लिए बड़े बर्तन में हल्का गरम पानी कर लें। पानी में माइल्ड लिक्विड पाउडर मिला लें। फिर इसमें सोने के गहनों को डालकर थोड़ी देर छोड़ दें। कुछ देर के बाद गहनों को टूथब्रश से रगड़ लें।
-गर्म पानी में नींबू के कुछ बूंदें डालें। फिर उनमें ज्वेलरी करीब 20 मिनट तक रखें, ऐसा करने से भी आपका गहने फिर से चमक जाएंगे।
- एक कटोरे में एक चौथाई कप बेकिंग सोडा और 2 चम्मच गर्म पानी डालकर पेस्ट को गहनों पर रगड़ें। अब गहनों को पहले विनेगर से और फिर गर्म पानी से धोएं।
चांदी के गहने साफ करने का तरीका
-एक लीटर पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें। गहनों को इस पानी में डाल दें, उसके बाद फॉयल पेपर से इन्हें रगड़े। आप देखेंगे कि आपके चांदी के गहने बिल्कुल नए जैसे बन जाएंगे।
-टोमैटो सॉस को रगड़ने से भी गहनों में लगी मैल छूट जाती है। अगर आपको ज्यादा चमक चाहिए तो गहनों को कुछ देर तक सॉस में ही छोड़ दें। उसके बाद साफ कपड़े से पोछ लें।
-टूथपेस्ट न केवल दांतों को चमकाने के काम आता है बल्कि इससे फीके पड़ चुके चांदी के गहनों को भी नई चमक दी जा सकती है।
हीरे के गहने साफ करने का तरीका
-डायमंड ज्वेलरी को गर्म पानी और डिशवॉशिंग लिक्विड के मिश्रण में भिगोएं और इसे साफ करने के लिए एक नरम टूथब्रश का उपयोग करें।
-एक कप गर्म पानी में 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। कुछ मिनट के लिए गहनों को मिश्रण में रखें, धोने के बाद इसको साफ कपड़े से थपथपा कर सुखा लें।
- हीरे के आभूषण उतारकर ही स्नान करने जाएं. पानी में मौजूद क्लोरीन इसकी चमक फीकी कर सकता है।
मोती जैसे रत्न को साफ करने का तरीका
-मोती जैसे सॉफ्ट जेम लगे गहनों को हल्के गरम पानी से साफ किया जा सकता है।
-इसके लिए एक बोल में पानी और डिश वॉशिंग सोप को मिक्स कर लें।
-अब अपने पुराने मेकअप ब्रश को मिक्स में डूबा दें और हल्का निचोड़कर हार को साफ करें।
-यह ध्यान रखें कि इस दौरान हार को हाथ में रखने की जगह उसे टॉवल पर रखें।
गहनों को लेकर बरतें सावधानी:-
-गोल्ड ज्वेलरी को साफ करने के लिए कभी भी ब्लीच का इस्तेमाल ना करें। इससे गहने बदरंग हो सकते हैं।
-गोल्ड ज्वेलरी को हमेशा अन्य ज्वेलरी से अलग रखें। इससे ज्वेलरी पर बहुत जल्दी स्क्रैच नहीं पड़ते।
-अगर आपके आभूषण में हीरे के साथ मोती भी जड़े हैं तो इसे लंबे समय तक बहुत ज्यादा ड्राई या अंधेरे जगह में ना रखें। इससे चमक फीकी पड़ जाती है
-हीरे के आभूषण को धारदार, नुकीली चीजों से दूर रखें।
-कीमती गहनों को कपड़े से सजे ज्वेलरी केस में, सॉफ्ट टिश्यू पेपर में लपेटकर या एक अलग ज्वेलरी पाउच में रखें।