सिंपल नहीं, बनवाएं स्टाइलिश और खूबसूरत ओपन किचन

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 03:47 PM (IST)

किचन का घर का वह हिस्सा होता है जहां महिलाएं अपना आधा से ज्यादा समय बिताती हैं। आजकल बंद किचन का नहीं बल्कि ओपन किचन का जमाना है। लोग ओपन किचन को बहुत पसंद कर रहे हैं। इस किचन की सबसे खास बात यह है कि इसमें काम करते-करते आप बच्चों पर ध्यान भी रख सकते हैं और मेहमानों से बात भी कर सकते हैं। ज्यादातर लोग लीविंग रूम के साथ ही ओपन किचन बना रहे हैं इसलिए इसका स्टाइलिश होना बहुत जरूरी है। अगर आप भी ओपन किचन बानाने के बारे में सोच रहें हैं तो आप यहां से आइडिया ले सकते हैं। 


ओपन किचन देखने में तो बहुत खूबसूरत लगती है लेकिन इसकी साफ-सफाई का आपको खास-ख्याल रखना पड़ता है। क्योंकि ओपन किचन में हर चीज साफ दिखाई देती है। इसलिए किचन की हर चीज को व्यवस्थित रखें, ताकि वह देखने में बुरी न लगें।

Open kitchens Design  - ओपन किचन डिज़ाइन 


ओपन किचन के साथ ही बैठने के लिए साइड पर सौफे भी रख सकते हैं। ये आपके लीविंग रूप और किचन दोनों को ही स्टाइलिश दिखाएगा।

 Latest Open kitchens Design  - लेटेस्ट ओपन किचन डिज़ाइन 

 

जरूरी नहीं है कि किचन बड़ा ही हो। आप अपने तरीके से छोटा सा किचन भी बना सकते हैं। अपनी सहूलियत के हिसाब से किचन बनवाएं।

Small Open kitchen designs - स्माल ओपन किचन डिज़ाइन


अगर आपके घर में जगह कम है तो किचन में ही बैठने के लिए जगह बाना सकते हैं। 

Modern open kitchen designs - मॉर्डन ओपन किचन डिज़ाइन



Best open kitchen designs  - बेस्ट ओपन किचन डिज़ाइन 

 

 

Content Writer

Sunita Rajput