दवाएं ही नहीं,घरेलू उपाय भी देते हैं साइटिका के दर्द से राहत

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2017 - 02:13 PM (IST)

साइटिका के दर्द का उपचार : घंटों लगातार एक ही पोजीशन में बैठकर काम करने की वजह से कई तरह की शारीरिक समस्याएं हो जाती हैं। इसी में से एक है साइटिका का दर्द। यह कोई बीमारी नहीं है बल्कि बीमारियों का लक्षण है। लंबे समय तक कम्पयूटर पर काम करने और गलत जीवनशैली की वजह से नसों में तेज दर्द होने लगता है। कमर से लेकर पैर की नसों तक होने वाले दर्द को ही साइटिका कहते हैं। इसके मुख्य लक्षण तब सामने आते हैं जब कमर और पैरों में तेज दर्द होने लगता है। इस समस्या का इलाज बेड रेस्ट, व्यायाम और दवाएं ही हैं लेकिन कुछ साइटिका के घरेलू उपाय करके भी इस दर्द से राहत पाई जा सकती है। आइए जानिए ऐसे ही कुछ नुस्खों के बारे में

 

सिंकाई करें
साइटिका का दर्द मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से होता है। ऐसे में गर्म या ठंडे पानी से कमर से लेकर पैरों की नसों की सिंकाई करनी चाहिए। इसके लिए एक तौलिए को गर्म पानी में भिगोकर प्रभावित जगह पर 15-20 मिनट के लिए रखें। आप चाहे तो यह प्रक्रिया ठंडे पानी के साथ भी कर सकते हैं। दर्द से राहत पाने के लिए दिन में हर एक घंटे के बाद सिंकाई करें।

हल्दी
हल्दी में काफी दर्द निवारक गुण होते हैं। ऐसे में साइटिका के दर्द से राहत पाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 1 कप दूध में 1 चम्मच हल्दी और 1 छोटा टुकड़ा दालचीनी मिलाकर उबालें। गर्म होने के बाद इसमें 1 चम्मच शहद मिलाकर पीलें। रोजाना दिन में 2 बार इस दूध का सेवन करने से बहुत जल्दी आराम मिलता है।

मेथी दाना
इसके लिए 1 मुट्ठी मेथी दानों को पीसकर थोड़े-से दूध में डालकर उबाल लें और एक पतले लेप की तरह तैयार करें। अब इसे प्रभावित जगह पर कुछ घंटों तक लगाकर रखें। जब तक साइटिका के दर्द से राहत न मिल जाए इस प्रक्रिया को दोहराते रहें।

जायफल पाउडर
मांसपेशियों में किसी भी तरह की दर्द होने पर मालिश करना सबसे बढ़िया विकल्प है। साइटिका दर्द होने पर 1 कप तिल के तेल में 3 चम्मच जायफल पाउडर मिलाकर गर्म करें और ठंडा होने पर किसी शीशी में निकाल कर रखें। रोजाना दिन में 1-2 बार इस तेल से प्रभावित जगह की मसाज करने से मांसपेशियों को राहत मिलती है।

अजवाइन
इसके लिए 1 चम्मच अजवाइन को 1 गिलास पानी में उबालें और ठंडा होने पर पीलें। इससे साइटिका के दर्द में आराम मिलता है। इसके अलावा अजवाइन को गर्म करके किसी सूती कपड़े में पोटली की तरह बांध लें और इससे प्रभावित जगह पर सिंकाई करें।

कैमोमाइल
यह एक प्रकार की जड़ी-बूटी होती है। साइटिका दर्द होने पर कैमोमाइल के फूलों का चाय बनाकर पीएं। इससे नसों में होने वाली दर्द और सूजन से राहत मिलती है।


 

Punjab Kesari

Related News

चेहरे की पिगमेंटेशन को गायब कर देंगे ये 5 घरेलू उपाय

हर जगह फैल रहा है डेंगू का डंक, दवाओं के साथ आजमाएं ये घरेलू इलाज भी

कब्ज को अलविदा कहने के पुराने और असरदार घरेलू नुस्खे

निसंतान जोड़ा जरूर करें गणपति जी के ये उपाय, भर जाएगी खाली झोली

नोट कर लें श्राद्ध ​की सभी तिथियां, इन दिनों ये चमत्कारी उपाय करने से पितृदोष से मिलेगी मुक्ति

प्रैगनेंसी में Piles के दर्द से कैसे बचे महिलाएं?

बच्चे के पेट में हो गए है कीड़े, तो अपनाएं ये 5 आसान उपाय

अर्जुन की छाल का सेवन इस तरीके से करेंगे, तो इन बीमारियों में मिलेगी राहत

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण समाप्त,   दुख और दरिद्रता से छुटकारा पाने के लिए तुरंत करें ये उपाय

थिक हेयर ग्रोथ बालों का झड़ना रोकने और नए बाल उगाने के लिए अपनाएं ये घरेलू ट्रीटमेंट