पीने के अलावा घर के इन कामों में भी मददगार है Coffee

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2017 - 05:17 PM (IST)

कॉफी लगभग सभी लोगों को पसंद होती है। इसे पीने से शरीर की थकान उतर जाती है और आलस भी दूर भागता है लेकिन कॉफी को सिर्फ पीने के लिए ही नहीं बल्कि घर के कई कामों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानिए कॉफी पाउडर के फायदों के बारे में


 खाद के रूप में
पेड़-पौधों को अच्छी तरह बढ़ाने के लिए गमलों में खाद डाली जाती है। इसके लिए कॉफी को खाद की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
पौंधों को कीड़ों से बचाएं
पौंधों को कीड़ों से बचाने के लिए भी कॉफी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए पौंधों के आस-पास कॉफी छिड़क दें जिससे कीड़े पौधों तक नहीं पहुंच पाएंगे।
हाथों की दुर्गंध
प्याज, लहसुन काटने या मांस-मछली बनाने के बाद हाथों में से दुर्गंध आने लगती है। इसे दूर करने के लिए हाथों पर कॉफी लगाकर अच्छी तरह साफ करें।
नैचुरल फ्रैशनर
फ्रिज, अलमारी और कार की बदबू को दूर करने के लिए अलग-अलग पैकेट में कॉफी पाउडर डाल लें। अब इन पैकेट्स को सभी जगहों पर रख दें जिससे बदबू दूर होगी।


 

Punjab Kesari