Corona Alert: फोन को साफ रखना बहुत जरुरी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2020 - 06:09 PM (IST)

आज से दो साल पहले यानि 2017 में फोन को लेकर अमेरिका में एक शोध हुआ था। उस शोध के मुताबिक दुनिया हमारे गैजेट्स के जरिए वायरस बहुत तेजी से फैलता है। कोरोना वायरस से बचने के लिए जितने आपके हाथ-पैर साफ होना जरुरी है, उतना ही जरुरी है आपका फोन भी। आइए आपको बताते हैं, हाथों के साथ-साथ अपने फोन का भी आप कैसे ध्यान रखें...

फोन साफ करने के लिए बेस्ट टिप्स...

-सेल फोन के जरिए किसी भी प्रकार का वायरस न फैले, ऐसे में मोबाइल को हर 2 घंटे में Isopropyl युक्त वाइप्स से साफ करें। इन वाइप्स में 70 प्रतिशत अल्कोहल होती है। इससे काफी हद तक फोन पर लगे कोरोना के जर्म्स खत्म हो जाते हैं।

-फोन साफ करने के बाद सैनिटाइजर से हाथ जरुर साफ करें।

-वाइप्स के बाद फोन साफ करने के बाद टिश्यू पेपर के साथ फोन जरुर क्लीन करें।

-फोन साफ करने के बाद अपने हाथ साबुन से धोएं और इन्हें सैनिटाइज जरुर करें।

इन चीजों का न करें इस्तेमाल

-बेकिंग सोडा से फोन साफ करने की गलती न करें।

-किसी भी तरह के सिरके से भी फोन साफ नहीं करना चाहिए।

-शीशे साफ करने वाले स्प्रे का इस्तेमाल करने से जर्म्स नहीं मरते, बल्कि आपका फोन खराब हो सकता है।

-डायरेक्ट अल्कोहल के साथ भी सेल फोन साफ न करें, फोन खराब  हो सकता है।
 

 

फोन के साथ-साथ लैप टॉप इस्तेमाल करते वक्त भी इन बातों का ध्यान रखें। खासतौर पर जब आप ऑफिस में हैं।

Content Writer

Harpreet