बाबा विश्वनाथ को शादी का निमंत्रण देने पहुंची नीता अंबानी, दर्शन के बाद बनारस की गलियों में खाई चाट
punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2024 - 03:35 PM (IST)
इन दिनों अंबानी परिवार अपने छोटे बेटे आनंत अंबानी की शादी की तैयारियों में जुटा हुआ है। ऐसे में रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी वाराणसी पहुंची। जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर उन्हें अपने बेटे की शादी का निमंत्रण पत्र सौंपा। बाबा के दर्शन करने के बाद वह काफी खुश नजर आई। मंदिर के अलावा नीता अंबानी ने शिव नगरी में कई जगहों का दौरा भी किया।
नीता अंबानी ने काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद कहा- ''मुझे अभी-अभी बाबा भोलेनाथ के दर्शन हुए हैं, मैं बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं...हिंदू परंपरा के अनुसार, हम सबसे पहले भगवान का आशीर्वाद लेते हैं। मैंने बाबा को शादी का निमंत्रण दे दिया है...मैं बहुत खुश हूं. ''। गंगा आरती में शामिल होने की खुशी जताते हुए उन्होंने कहा- ''यह मेरा सौभाग्य है कि मैं गंगा आरती के समय यहां आई हूं, यह बहुत अच्छा लगता है.''।
Nita Ambani offers Anant Ambani, Radhika Merchant's first wedding invite at Kashi Vishwanath Temple
— ANI Digital (@ani_digital) June 24, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/UEaEdtWAXW#AnantRadhikaWedding #NitaAmbani #KashiVishwanathTemple pic.twitter.com/c6X37wxg35
इसके बाद नीता अंबानी वाराणसी के एक छोटे से होटल में बैठकर लोकल चाट का मजा लेती नजर आई । सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मुकेश अंबानी की पत्नी की पत्नी ने सिर्फ चाट का आनंद लिया बल्कि दुकानदार से इसकी रेसिपी भी पूछी। वह पूछती हैं कि इसमें क्या-क्या डाला है, जिस पर दुकानदार बताता है कि इसमें काफी सामान पड़ा है और साथ ही मैदा डाला है।
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: Founder and Chairperson of Reliance Foundation Nita Ambani visits a chaat shop and interacts with locals pic.twitter.com/1QIY4Ha0xs
— ANI (@ANI) June 24, 2024
नीता को देखकर लग रहा है कि उन्हें चाट बेहद ही पसंद आई। इसके बाद वह रामनगर के साहित्यनाका स्थित बुनकर विजय मौर्य के यहां हैंडलूम पर तैयार हो रही साड़ी को देखने पहुंची। बेटे अनंत की वह सोने की तार वाली साड़ी पहनेंगी जो यहां तैयार की जा रही है। रियल जरी और टेस्टेड जरी की साड़ी को तैयार करने में दो से तीन कारीगर लगे हुए हैं।
ऐसे में नीता अंबानी ने साड़ी में हो रहे काम को बारिकी से देखा और कारीगरों से बातें भी की जानकारी के अनुसार नीता अंबानी ने काशी विश्वनाथ मंदिर को 1.5 करोड़ तो अन्नपूर्णा मंदिर में 1 करोड़ का चढ़ावा दिया है।