नए कोविड वैरिएंट ''एरिस'' ने बढ़ाई टेंशन, खुद को बचाने के लिए इस तरह रखें अपना ख्याल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 10:22 AM (IST)

ब्रिटेन में पिछले महीने सामने आया कोविड का एक नया स्वरूप ईजी.5.1 अब देश में तेजी से फैल रहा है। कोविड के प्रत्येक सात नये मामलों में से एक मामला इस स्वरूप का सामने आ रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, विशेषकर एशिया में बढ़ते मामलों के कारण देश में इसकी व्यापकता दर्ज होने के बाद 31 जुलाई को इसे कोविड के एक स्वरूप के रूप में वर्गीकृत किया गया था। 

PunjabKesari
डब्ल्यूएचओ सतर्क

इंग्लैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि यह स्वरूप तेजी से फैले ओमीक्रोन से उत्पन्न हुआ है। ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने कहा कि ईजी.5.1 को ‘एरिस' उपनाम दिया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ईजी.5.1 स्वरूप पर उस वक्त नजर रखना शुरू कर दिया था जब डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेबियस ने कहा था कि लोग टीकों और पूर्व संक्रमण से बेहतर सुरक्षित हैं, लेकिन देशों को अपनी सतर्कता में कमी नहीं आने देनी चाहिए। 

PunjabKesari
गंभीर है  नया स्वरूप 

इस बात का कोई संकेत नहीं है कि नया स्वरूप अधिक गंभीर है क्योंकि यूकेएचएसए के नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि यह अब देश के सभी कोविड ​​मामलों का 14.6 प्रतिशत है। यूकेएचएसए के ‘रेस्पिरेटरी डेटामार्ट सिस्टम' के माध्यम से दर्ज किये गये 4,396 नमूनों में से 5.4 प्रतिशत को कोविड-19 के रूप में दर्ज किया गया था। यूकेएचएसए की टीकाकरण प्रमुख डॉ मैरी रामसे ने कहा- ‘‘हम देख रहे हैं इस सप्ताह की रिपोर्ट में कोविड-19 मामलों में वृद्धि जारी है। ज्यादातर आयु समूहों में, विशेषकर बुजुर्ग बड़ी संख्या में अस्पतालों में आ रहे हैं।'


क्या हैं एरिस के लक्षण?

-गले में खराश
-नाक बहना
-बंद नाक
-छींक आना
-सूखी खांसी
-कफ वाली खांसी
-मांसपेशियों में दर्द 

PunjabKesari

कोविड के नए स्वरूप से इस तरह करें अपना बचाव

-नियमित रूप से हाथ धोने से आपको कोविड-19 और अन्य वायरस से बचाने में मदद मिलती है।

-यदि आपमें सांस की बीमारी के लक्षण हैं, तो हम जहां तक संभव हो दूसरों से दूर रहने की सलाह देते हैं।

-भीड़भाड़ वाले इलाकों पर जाने से बचना चाहिए और अगर जाना जरूरी है तो नाक, कान और मुंह को ढक कर निकलें।

-वायरस खांसने और छींकने से फैलता है, इसलिए खांसने और छींकने वाले व्यक्ति से कम से कम खुद को एक मीटर दूर रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static