कोरोना वायरस के चौंकाने वाले आंकड़े आ रहे सामने, तेजी से बढ़ रहे मामले

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 10:43 AM (IST)

कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,29,942 नए केस मिले हैं, जबकि इस संक्रमण से 3,876 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान उपचार के बाद 3,56,082 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 2,29,92,517 हो गई है। अब तक कोरोना संक्रमण से 1,90,27,304 लोग ठीक हुए हैं और 2,49,992 लोगों की जान गई है। देश में एक्टिव केस की संख्या अभी 37,15,221 है। अभी तक कोरोना टीके की 17,27,10,066 लोगों को डोज दी जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच टीकाकरण अभियान जारी है। 1 मई से कोरोना वैक्सीन का तीसरा चरण शुरू किया गया है। जिसमें 18 साल से ऊपर के उम्र वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी। हालांकि इस बीच कहा जा रहा है अप्रैल के बाद से वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी पड़ गई है। 

Content Writer

Bhawna sharma