इस रहस्यमयी समुद्र में घंटों रहने के बाद भी नहीं डूबता कोई इंसान

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2017 - 12:09 PM (IST)

समुद्र के पानी में आने वाले उछाल की वजह से लोग उसे दूर से देखना ही पसंद करते हैं। समुद्र की लहरें देखकर कुछ लोगों का मन तो करता है कि उसमें स्वीमिंग करें लेकिन गहरे पानी में डूबने की वजह से वे ऐसा नहीं कर पाते। ऐसा ही एक डेड सी नाम का समुद्र है जो इजरायल और जॉर्डन के बीच में बना हुआ है। इस समुद्र का पानी भी बहुत गहरा है लेकिन इसमें कोई व्यक्ति डूब नहीं सकता। अक्सर समुद्र में जाने से पहले लोग लाइव जैकेट पहनते हैं लेकिन इसमें जाने के लिए किसी जैकेट की जरूरत नहीं पड़ती।

इस समुद्र के पानी में बहुत ज्यादा नमक है जिस वजह से इसके आस-पास न तो कोई पेड़-पौधे हैं और न ही पानी में मछलियां। यहां पानी में हमेशा उछाल रहता है जिससे इसमें कभी कोई नहीं डूब सकता। सुरक्षित होने की वजह से यहां सैलानियों का अक्सर मेला लगा रहता है और लोग अपने परिवार के साथ आकर समुद्र के पानी का मजा लेते हैं और घंटों तक पानी में ही रहते हैं। 


इस पानी में नमक की अधिकता होने की वजह से इसे सॉल्ट सी भी कहा जाता है। इस पानी में नहाने से शरीर की कई बीमारियां दूर होती हैं और जोड़ों के दर्द से भी राहत मिलती है। 

Punjab Kesari