नेपाल घूमने जा रहे हैं तो जरूर चखें ये Dishes

punjabkesari.in Friday, Aug 31, 2018 - 01:16 PM (IST)

नेपाल भारत का पड़ोसी देश है, लोग इस जगह की खूबसूरती को निहारने के लिए वहां जाते रहते हैं। जिस तरह से भारत का खान-पान दुनिया भर में मशहूर है, उसी तरह से इस पड़ोसी देश में भी भारते के खाने की महक आती है। अगर आप भी नेपाल घूमने का मन बना रहे हैं तो आपको वहां खाने-पीने की बहुत सारी वेरायटी आसानी से मिल जाएगी। वहां पर नॉन वेज के साथ-साथ वेजीटेरियन लोगों के लिए भी जायकेदार खाना मुंह में पानी ला देता है। आइए जाने नेपाल की कुछ खास डिशेज के बारे में। 

 

1. सेल रोटी
यह नेपाल के फेमस स्ट्रीट फूड में से एक है। देखने मे डोनट की तरह यह रोटी मीठी होती है। नेपाल के खास मौको पर घर-घर में इसे बनाया और खाया जाता है। 


2. चतुमारी
पिज्जे की तरह दिखने वाली इस डिश को चावल के आटे,सूखे मांस,अंडे और सब्जियों से बनाया जाता है। 


3. बारा
स्नैक्स में आपको यहां की मशहूर डिश बारा आसानी से मिल सकती है। देखने में यह पेन केक की तरह लगता है। 

4. योमारी
योमारी नेपाल में फेस्टिव सीजन के मौके पर बनाई जाती है। इसे डिश को चावल के आटे और नारियल की स्टफिंग से बनाया जाता है। 

Content Writer

Priya verma