Neon Color का छाया क्रेज, यहां से लीजिए Decoration आइडियाज
punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 04:38 PM (IST)
नियॉन शेड्स का फैशन का क्रेज इन दिनों खूब देखने को मिल रहा है। हर मौसम में खिले-खिले लगने वाले नियॉन शेड्स के सिर्फ कपड़े ही नहीं बल्कि घरों की दीवारें भी लोगों को खूब भा रही हैं। ये न सिर्फ लोगों को अट्रेक्ट करते हैं बल्कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है। इलेक्ट्रिक ब्लू, लाइम यलो, हॉट पिंक, ऑरेंजऔर फ्लेमिंग मस्टर्ड जैसे नियॉन शेड्स लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।
कुशन कवर, बेडशीड्स, पर्दे और कारपेट्स पर चटख नियॉन शेड्स के साथ आप दीवारों को भी इन रंगों से खूबसूरत दिखा सकते हैं। हालांकि साज-सज्जा में इनका इस्तेमाल बहुत सूझ-बूझ के साथ करना पड़ता है क्योंकि इसका अधिक इस्तेमाल आंखों को चुभता है।
वहीं, नियॉन शेड्स में डेकोरेटिव आइटम्स व एक्सेसरीज खरीदते समय भी इस बात का ख्याल रखना पड़ता है कि वो दीवारों से मैच ना खाएं।
बेसिक कलर्स के साथ ही आप डार्क शेड्स जैसे इंडिगो, ब्लैक और ऑलिव कलर्स का चुनाव कर सकते हैं।
अगर आप लिविंग रूम में नियॉन कलर का सोफा लगा रही हैं तो उसके लिए पिंक, इलेक्ट्रिक ब्लू, ऑरेंज, ग्रीन या यैलो कलर चुन सकते हैं।
घर में नियॉन इफेक्ट देने के लिए आप लाइट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्लेन दीवारें देखकर बोर हो गए हैं तो बोरिंग नियॉन शेड्स वैले पैटर्न वॉलपेपर्स या टेक्सचर्स से उन्हें रंग दें।
नियॉन कलर एड करने के लिए आप पर्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं।