महिला के साथ मार पीट की घटना पर फूटा नेहा धूपिया का गुस्सा, कहा- सबक सिखाना जरूरी
punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 11:42 AM (IST)
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस नेहा धुपिया अपनी बेबाकी के लिए पहचानी जाती हैं और वो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती है। हाल ही में हर बार की तरह अपनी राय रखने वाली नेहा इस बार फिर भड़क गईं। दरअसल उनके भड़कने का कारण ये था कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो आंध्र प्रदेश का है। जहां एक टूरिज्म अधिकारी महिला के साथ हिंसा कर रहा है । इस घटना पर नेहा ने अपनी राय रखी है।
ऐसे लोगों को सबक सिखाना जरूरी
नेहा ने एक कृष्णमूर्ति नाम की महिला के ट्वीट को रीट्वीट किया और अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा ये हो क्या रहा है, ये आदमी और इस जैसे कई लोग जो इस तरह की हरकतें करते हैं। उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है। सबको पता है कि उसकी क्या जगह है। समझ नहीं आता कि ऐसे लोगों में इतना ईगो और इतना गुस्सा आखिर आता कहां से है।
What’s going on... this man and many more like him if they are out there need to be taught a lesson... everyone knows where his place is ... seriously , where does this entitlement, ego, anger come from!!! https://t.co/WHT4Rk6wb2
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) June 30, 2020
वहीं आपको बता दें कि जिस महिला ने इस वीडियो को शेयर कियाहै उसने लिखा , शोकिंग ! उसने सिर्फ आंध्र प्रदेश डिपार्टमेंट डिप्टी मैनेजर भास्कर को मास्क पहनने के लिए कहा था और इस शख्स ने कॉन्ट्रेक्ट वर्कर उषा को लोहे के डंडे से ऑफिस में मारा। ये घटना शनिवार को नेल्लोर में घटी है। इस महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।
Shocking video! Only because she asked him to wear a mask, #AndhraPradesh tourism dept dy mgr Bhaskar beats up contract worker Usha with an iron rod in the office. Incident in #Nellore district on Saturday. The woman, a differently-abled, filed a police complaint. @Tourism_AP pic.twitter.com/mOgduF0naC
— krishnamurthy (@krishna0302) June 30, 2020
वहीं वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह ये आदमी महिला को मार रहा है। हालांकि उसे रोकने के लिए बाकी लोग आए लेकिन वो था कि नहीं रूका इसी पर नेहा ने अपनी तीखी राय रखी बल्कि नेहा हीं नहीं लोग भी इस घटना पर अपना गुस्सा वयक्त कर रहे हैं।