'मैं तो Tissue Paper भी आधा काट लेती...पति मुझे बेवकूफ कहते' Neena Gupta ने कहा- Money सबसे जरूरी
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 08:04 PM (IST)
नारी डेस्कः 'मैंने ये सीखा कि पैसे जरूरी है, पैसे से कुछ भी खरीद सकते हैं यहां तक की प्यार भी...इसलिए बच्चों को गलत बातें ना सिखाएं।' ऐसा मानना है नीना गुप्ता का...बॉलीवुड की पुरानी एक्ट्रेस नीना गुप्ता शुरू से ही अपनी एक बेबाक और बोल्ड छवि के लिए फेमस रही है। बिन ब्याही मां बनने का फैसला उन्होंने उस समय में लिया था जब सोसाइटी इसे बिलकुल स्वीकार नहीं करती थी लेकिन नीना गुप्ता ने इसकी परवाह नहीं की और अकेले ही अपनी बेटी को सिंगल मदर बनकर पाल दिखाया था हालांकि सिर्फ इस मामले में ही नहीं नीना अपने लाइफ लेसन में और भी बहुत बातों को फॉलो करती है जैसे कि पैसे
को वो बहुत अहमियत देती है।
What Women Want में नीना गुप्ता (Neena Gupta) का करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) को दिया एक इंटरव्यू वीडियो इस समय वायरल हो रहा है जिसमे वह कहती नजर आती हैं कि पैसा बहुत जरूरी है और करीना भी उनकी इस राय पर अपनी पूरी हामी भरती हैं। नीना कहती दिखती हैं, 'मैं बचपन से यही सुनती आई हूं, पैसा सबकुछ नहीं है पैसे से सब कुछ नहीं खरीदा जा सकता लेकिन मैंने ये सीखा कि पैसे जरूरी है पैसे से कुछ भी खरीद सकते हैं यहां तक की प्यार भी...इसलिए बच्चों को गलत बातें ना सिखाएं।'
नीना की इस बात पर करीना हामी भरती हैं और कहती हैं कि वह उनसे पूरी तरह सहमत है और वह अपने बच्चों, सैफ और करिश्मा से भी यहीं सब कहती हैं कि पैसा कितना जरूरी है।
आगे नीना कहती नजर आती हैं, 'मुझे अपना पैसा भी चाहिए, चाहे मेरा हसबैंड बहुत अच्छा है, मेरा बहुत करता है। पर मुझे अपने लिए पैसा चाहिए, बैंक बैलेंस चाहिए अपनी सिक्योरिटी के लिए। मैं FD करवाती हूं तो मेरे हसबैंड जो CA कहते हैं कि मैं हूं ना...और वो कहते हैं कि ये तुम्हारी बेवकूफी है जो तुम ये FD करवाती हो क्योंकि इसमें बहुत कम रिटर्न आता है लेकिन मैं कहती हूं कि इससे मेरे मन को शांति है।'
आगे वो कहती हैं कि, 'मैं अपने लिए बहुत महंगी चीज भी खरीद सकती हूं लेकिन मैं अगर टिश्यू पेपर बहुत बड़ा है तो उसको आधा करके भी यूज कर सकती हूं।' ऐसा इसलिए क्योंकि वह खुद के कमाए पैसे की वेल्यू भी जानती हैं। नीना की बात पर बहुत से लोगों ने सहमति भी जताई और कुछ ने इसे गलत भी कहा। एक यूजर ने लिखा- उन्होंने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। उनका ज्ञान उनके अनुभवों
से आया है।
एक ने लिखा- पैसे से प्यार नहीं खरीद सकते लेकिन पैसे से केयर टेकर, अच्छा खाना और अमीर दोस्त जरूर खरीद सकते हैं जो आपको प्यार का एहसास दिलाते हैं।
एक ने लिखा- पैसा सेहत नहीं खरीद सकता।
एक ने लिखा- मैं उनसे सहमत हूं और मैं यह अपने खुद के अनुभव से कह रही हूं। आप नीना गुप्ता की इस बात से कितना सहमत है, इस बारे में कैसी राय रखते हैं हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।