होने वाली दुल्हन की मेहंदी सेरेमनी में चार-चांद लगाएंगे ये Unique Necklace डिजाइन्स

punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2023 - 03:56 PM (IST)

शादी का मौका लड़कियों के लिए बहुत ही खास होता है। इस दौरान वह संजने-संवरने में कोई मौका नहीं छोड़ती। ज्वेलरी से लेकर आउटफिट्स उन्हें हर चीज एकदम परफेक्ट चाहिए होती है। शादी में हल्दी, मेहंदी, बैचुलर पार्टी समेत कई सारी फंक्शन होते हैं। ऐसे में लड़कियां हर फंक्शन में गॉर्जियस दिखने के लिए हर चीज एकदम बेस्ट चाहती हैं। शादी के कार्यक्रमों की अगर बात करें तो उसमें मेहंदी फंक्शन भी आता है। मेहंदी फंक्शन में अगर आप यूनिक नेकलेस डिजाइन ट्राई करना चाहती हैं तो यहां से आइडिया ले सकती हैं।

ऑल ग्रीन 

मेहंदी का रंग ग्रीन होता है ऐसे में दुल्हनें इस दिन ऑल ग्रीन लुक कैरी करना ही पसंद करती हैं। अगर आप भी अपने इस खास दिन के लिए ऑल ग्रीन लुक ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह का ग्रीन स्टोन वर्क नेकपीस ट्राई कर सकती हैं। सिंपल सॉबर लुक के साथ आप फंक्शन में गॉर्जियस दिख सकती हैं। 

हैवी माथापट्टी 

आजकल हैवी माथापट्टी का ट्रेंड भी काफी बढ़ रहा है। ऐसे में अगर आप भी अपने मेहंदी फंक्शन के लिए इस ट्रैंड को ट्राई करने की सोच रही हैं तो इस तरह की ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। हैवी माथापट्टी, कानों में हैवी ईयररिंग्स और डॉर्क मेकअप के साथ आप अपना ऑवरऑल लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

लाइट पिंक फ्लोरल 

फ्लोरल ज्वेलरी भी लड़कियों की पहली च्वॉइस बनी हुई है। ऐसे में अगर आप भी इस बार अपने मेहंदी फंक्शन के लिए लाइट पिंक ज्वेलरी ट्राई करना चाहती हैं तो ये आइडिया एकदम परफेक्ट रहेगा। बालों में लाइट कर्ल्स और लाइट मेकअप के साथ आप मेहंदी फंक्शन में गॉर्जियस दिख सकती हैं। 

सिंपल 

अगर आप ज्यादा हैवी ज्वेलरी मेहंदी फंक्शन के लिए नहीं ट्राई करना चाहती तो अंबानी की बहु राधिका मर्चेंट के जैसे इस तरह की लाइट ग्रीन ज्वेलरी भी मेहंदी में कैरी कर सकती हैं। बालों में चोटी बनाकर छोटे-छोटे फूल लगाकर अपना ऑवरऑल लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

ऑक्सीडाइज्ड 

ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी का चलन इन दिनों काफी देखने को मिल रहा है। ऐसे में आप मेहंदी फंक्शन में भी इसे कैरी कर सकती हैं। एक्ट्रेस नीति टेलर के जैसे सिंपल आउटफिट के साथ ओपन हेयर और सिंपल ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ आप मेहंदी फंक्शन में सिंपल लुक कैरी कर सकती हैं। 

गुलाबी गर्ल 

अगर आपको डार्क पिंक कलर पसंद है तो आप इस तरह की गुलाबी ज्वेलरी अपने मेहंदी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं। सिंपल ज्वेलरी और लाइट मेकअप के साथ आप अपना ऑवरऑल लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

Content Writer

palak