इस खतरनाक बीमारी के कारण नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहन सायमा का निधन

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 11:09 AM (IST)

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहन सायमा तामसी का शुक्रवार को निधन हो गया। सायमा पिछले 8 साल से ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थी। सायमा ने आखिरी सांस पुणे के अस्पताल में ली। जिसके बारे में जानकारी नवाजुद्दीन के छोटे भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी ने दी। वहीं नवाजुद्दीन खुद एक शूट के लिए उस समय अपने भाई फैजुद्दीन के साथ अमेरिका में थे। 

 

 


पिछले साल नवाजुद्दीन ने खुद अक्टूबर में बहन के जन्मदिन पर बधाई देते हुए बताया था कि उसकी बहन 18 साल की उम्र में ब्रेस्ट कैंसर से डायग्नोस हुई थी। वहीं इस साल नवाजुद्दीन ने ट्वीट करते हुए कहा था कि आज मेरी बहन 25 साल की हो गई है और अभी तक वह कैंसर से लड़ रही हैं। मैं डॉक्टर आनंद कोपिकर और डॉक्टर लालेश बुश्री का शुक्रगुजार हूं कि वह उन्हें लगातार हौसला देते रहे हैं। मैं रसूल पूकुट्टी का भी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इन दोनों से मिलवाया।"

 


खबरों के अनुसार सायमा को उत्तर प्रदेश में स्थित पैतृत गांव बुधाना में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। यहीं पर उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त रहते है। 

 

Content Writer

khushboo aggarwal