उस दिन मैं खत्म हो जाऊंगा... अपने करियर को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Monday, Apr 25, 2022 - 05:09 PM (IST)

बॉलीवुड के सिने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि वह अपने दर्शकों को कभी हल्के में नहीं लेते हैं और यही कारण है कि उनका प्रयास हमेशा कुछ अलग दिखाने का होता है । इसके साथ ही अभिनेता ने कहा कि जिस दिन वह अपने दर्शकों को हल्के में ले लेंगे उसी दिन से उनके पतन की शुरूआत हो जायेगी ।

दो दशक से अधिक के अपने करियर में, सिद्दीकी ने लगभग हर फिल्म में प्रशंसा प्राप्त की है - जिसमें ‘‘ब्लैक फ्राइडे’’ और ‘‘कहानी’’ जैसी फिल्में उनके शुरूआती दिनों की है और इसके अलावा ‘‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’’, ‘‘बदलापुर’’ और ‘‘फोटोग्राफ’’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार भूमिका के बल पर सिने जगत में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है । अभिनेता ने कहा कि वह कभी भी अपने दर्शकों को हल्के में नहीं लेते हैं और इसलिए जब भूमिका मिलती है तो उनका प्रयास हमेशा कुछ अलग दिखाने का होता है ।


अभिनेता ने कहा-यदि आप अपने चरित्र को पर्याप्त चुनौतीपूर्ण बना रहे हैं तो यह आप पर है। यदि आप ऐसा कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आप अब भी उत्सुक हैं। यह एक सतत प्रक्रिया है। जिस दिन मैं यह सोचकर प्रक्रिया को रोक देता हूं कि दर्शक मुझे वैसे भी प्यार करेंगे। मैं एक महान अभिनेता हूं तो मेरा पतन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा- यहां, आप अपनी प्रशंसा सुन कर बहुत सहज हो जाते हैं, तो यह आपको थका सकता है। अगर मैं उस प्यार को और दर्शकों को हल्के में लेता हूं तो मैं खत्म हूं।’’


क्रिकेट का हवाला देते हुए, सिद्दीकी ने कहा कि अगर कोई क्रिकेटर अपने आखिरी मैच में शतक लगाता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसे अपना अगला शतक 100 से शुरू करना है। उन्होंने कहा, ‘‘वह भी शून्य से शुरू होता है। ऐसा ही अभिनय भी है। मेरी हर फिल्म, चाहे वह बड़े पर्दे की मसाला एंटरटेनर हो या तथाकथित कलात्मक फिल्में, मेरी प्रक्रिया वही रहती है: मैं हमेशा शून्य से शुरू करता हूं। अभिनेता को अपनी अगली फिल्म ‘‘हीरोपंती-2’’ के रिलीज होने का इंतजार है । कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता अहमद खान द्वारा निर्देशित 'हीरोपंती 2' 29 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।

Content Writer

vasudha