नवरात्रि स्पैशलः डांडिया फेस्टिव पर पहनें इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 05:38 PM (IST)

नवरात्र के साथ फेस्टिव सीजन शुरू हो जाता है। इन दिनों में लोग, खासकर लड़कियां ट्रडीशनल कपड़े पहनना ही पसंद करती हैं। हर बार की तरह इस बार भी गरबा-डांडिया फेस्टिवल का आयोजन धूमधाम से होगा जो मुख्य रूप से गुजरात का लोकप्रिय नृत्य है लेकिन अब यह लगभग हर स्टेट में सेलिब्रेट किया जाने लगा है।

वैसे तो गरबा व डांडिया की ट्रडीशनल ड्रैस कलरफुल मिरर वर्क वाला लहंगा चोली व लड़के की ड्रैस अंगरखा कुर्ते के साथ धोती होती है लेकिन अगर आप माडर्न लुक कैरी करना चाहते हैं बॉलीवुड स्टार्स की तरह इंडो-वेस्टर्न ड्रेसिज ट्राई कर सकते हैं। लड़कियों को बॉलीवुड दीवाज की ड्रेसिंग स्टाइल से बहुत सारे लेटेस्ट टिप्स मिल जाएंगे। चलिए आज हम आपको फेस्टिव ड्रेसकोड के लेटेस्ट आइडियाज देते हैं जो आपको डांडिया सेलिब्रेशन में स्टाइलिश के साथ कंफर्टेबल भी रखेंगे।

1. आलिया की तरह आप भी क्रॉप कुर्ती के साथ धोती सलवार पहनें इसके साथ आप लांग जेकेट वियर कर सकती है। 

2. शिल्पा की तरह आप ड्रेपड साड़ी भी ट्राई कर सकती है। 

3. आप लाइट वेट लहंगा भी वियर कर सकती है।

4. सोनम के इस लुक को फॉलो कर आप यूनिक दिख सकती है।

5. आप इंडो-वेस्टर्न साड़ी भी पहन सकती है।

6. आलिया का लाइट वेटिंड लहंगा भी गरबा -डांडिया फेस्टिवल के लिए परफैक्ट है। 

7. फेस्टिवल के लिए यह इंडो-वेस्टर्न स्टाइल भी बेस्ट है। 

8. अंगरखा कुर्ता और धोती सलवार में गौहर खान 

9. डांडिया नाइट के लिए बेस्ट है यह आउटफिट 

 10. क्रॉप-टॉप के साथ लाइट वेट लहंगा


Content Writer

Priya dhir