Festive Vibes: नवरात्रि स्पैशल नेल आर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 01:04 PM (IST)

10 अक्टूबर यानी आज से नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव की शुरूआत हो चुकी है। इन दिनों में खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां मेकअप और आउटफिट्स के साथ-साथ नेल आर्ट की तरफ भी ध्यान देती हैं ताकि वह परफेक्ट दिखें। अगर आप भी इन नवरात्रि में कुछ नए नेल आर्ट्स ट्राई करना चाहती हैं तो यहां से आइडिया ले सकती हैं। 

PC: @dendivabolg

डांडिया नाइट में अगर आपकी कॉस्टयूम में राजस्थानी टच है तो आप अपनी आउटफिट्स के साथ मैचिंग नेल आर्ट करवा सकती हैं। यह आपको परफेक्ट लुक देगा। 

सिंपल और ट्रेडशिनल दिखने के लिए आप इस तरह का नेल आर्ट भी करवा सकती हैं। यह नवरात्रि के लिए एक दम सही ऑप्शन है।


एक नेल पर माता की छवि और बाकी हाथों के नाखूनों पर सिपंल और कलरफुल नेल आर्ट भी करवा सकती हैं। 


ऊं, स्वास्तिक चिन्ह और माता की छवि वाला नेल आर्ट भी आप ट्राई कर सकती हैं। ये आपको हाथों को खूबसूरत दिखाएगा। 


 

Content Writer

Nisha thakur