Navratri2019: अशुभ माने जाने वाले इन 8 कामों से करें परहेज, मां दुर्गा होगी प्रसन्न

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2019 - 07:00 PM (IST)

देवी मां के नवरात्रि इस बार 6 अप्रैल से शुरु हो रहे हैं जो 14 अप्रैल तक चलेंगे। साल की शुरुआत में ही आने वाले पहले चैत्र नवरात्रों की तैयारियां जोरो शोरो पर चल रही हैं। 9 दिन चलने वाले इस पावन पर्व में सबसे पहले दिन कलश पूजन होता है। पहले दिन पंडितों को घर बुलवाकर शुभ समय और विधि से कलश स्थापना की जाती हैं लेकिन इन पावन दिनों के दौरान कुछ बातों को पालन करना बहुत जरूरी है। मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए अगर आप नवरात्रि व्रत रखते हैं तो कुछ नियमों का पालन करना ना भूलें। 

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

6 अप्रैल की सुबह 06 बजकर 19 मिनट से 10 बजकर 26 मिनट तक कलश की स्थापना करें।

1. सुबह जल्दी नहा कर साफ-सुथरे वस्त्र धारण करके नवरात्र की पूजा करें। 

2. नवरात्र व्रत में सूखे मेवे, फल, दूध आदि शुद्ध शाकाहार आहार का सेवन करें। 

3. दुर्गा मां को दूध और फल का भोग लगाना चाहिए। 

4. दिन में दो बार सुबह-शाम मां की ज्योत जलाएं। 

5. दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।

6. नवरात्र के नौवें दिन कंजक पूजन करें।

 

नवरात्र पर ना करें ये काम

घर में कलश स्थापना की है तो घर को खाली ना छोड़ें। घर में किसी न किसी सदस्य का रहना जरूरी होता है।
 
नवरात्र के दिनों में दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए। 

इन नौ दिनों नाखून काटने से भी परहेज करना जरूरी है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्होने व्रत रखा है।  

नवरात्र में प्याज, लहसुन और नॉन वेज का सेवन न करें।

व्रत रखा है तो किसी को अपशब्द बोलकर दिल ना दुखाएं। 

काले और नीले रंग के कपड़े ना पहनें

व्रत के दिनों में चमड़े की बेल्ट,चप्पल-जूते, बैग जैसी चीजों की खरीददारी न करें। 

जो लोग व्रत रखते हैं, उन्हें दिन में सोना नहीं चाहिए। इसके अलावा तम्बाकू चबाने और शारीरिक संबंध बनाने से भी परहेज रखें नहीं तो फल प्राप् तनहीं होती।
 

Content Writer

Vandana