चश्मे से पड़ गए हैं निशान तो ये घरेलू उपाय आएंगे आपके काम
punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 02:46 PM (IST)
चश्मा लगाने वालों को एक समस्या का हमेशा सामना करना पड़ता है और वो है चश्मे से नाक पर निशान पड़ जाना। ये निशान चेहरे की खूबसूरती को खराब कर देते हैं, बहुत सारे लोग इन निशान से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह की क्रीम और बाहरी प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी चश्मे के ये जिद्दी निशान पीछा नहीं छोड़ते ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी होम रेमेडीज बताएंगे जिससे आप की ये समस्या दूर हो सकती है।
1. शहद और ओट्स
चश्मे के निशान दूर भगाने के लिए आप शहद और ओट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको करना बस इतना है कि
- थोड़ा सा शहद लें
- उसमें दूध डालें
- शहद और दूध में ओट्स डालें और अच्छे से मिक्स करें
- इसे निशानों पर लगाएं
- कुछ देऱ के लिए ऐसा ही छोड़ दे
- बाद में पानी से धो लें
ऐसा लगातार करे आपको जल्द ही अपने फेस पर बदलाव दिखने लगेगा।
2. नींबू का करें इस्तेमाल
शरीर के लिए लाभदायक नींबू हमारी स्किन के लिए भी उतना ही कारगर हैं। इससे आप अपने चश्मे के निशान भी दूर कर सकती हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल
- नींबू लें लेकिन ध्यान रहे कि नींबू फ्रेश हो
- उसे निचोड़ लें और उसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं
- इसमें कॉटन डिप करें
- जहां निशान है वहां 15-20 मिनट तक रब करें
- ऐसा रोज करें
3. संतरे के छिलके
फेस के लिए संतरा काफी लाभकारी होता है। ये आपके फेस पर पड़े सारे निशान मिटा देता है ऐसे में अगर आप अपने चश्मे के निशान से परेशान है तो आप संतरे के छिल्के का उपयोग कर सकते हैं।
- संतरे के छिलके को सूखा लें
- उसे पीस लें- उसमें थोड़ा सा दूध मिलाएं
- पेस्ट बनाने के बाद इसे निशान वाली जगह पर लगाएं
- 15-20 मिनट के लिए ऐसा ही छोड़ दें
- पेस्ट सूखने के बाद इसे धो लें
4. आलू का करें इस्तेमाल
चश्में के निशान को आप आलू से भी दूर कर सकती हैं। आपको करना बस इतना है कि
- एक आलू लें
- उसे मैश करें
- मैश आलू की पेस्ट बना दें
- उसे निशान वाली जगह पर लगाएं
- कुछ देर के लिए छोड़ दें
- छोड़ी देर बाद पानी से मुंह धो ले
तो इन आसान से तरीकों से आपके चेहरे पर पड़े चश्मे के निशान से आपको छुटकारा मिल सकता है।