चश्मे से नाक पर पड़े निशान को दूर करने के आसान घरेलू नुस्खे

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 06:18 PM (IST)

आजकल हर उम्र के लोगों को चश्मा लगा है। ऐसे में लगातार चश्मा लगाने से नाक की स्किन पर दबाव पड़ता है। जब चश्मा उतारते हैं तो स्किन पर दबाव के कारण पड़े निशान से चेहरा खराब दिखाई देता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू अपाय बताएंगे, जिसकी मदद से आप नाक पर पड़ने वाले निशानों को दूर कर सकते हैं। इससे आपका चेहरा भद्दा भी नही लगेगा और निशान भी गायब हो जाएंगे। 

आलू का रस 

आलू के रस को चेहरे पर लगाने से ब्लीच जैसा निखार आता है। साथ ही त्वचा पर पड़े दाग-धब्बे आदि साफ होने में मदद मिलती है तो वहीं चश्मे से पड़े निशान को हटाने में भी काफी कारगर है। इसके लिए कच्चे आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें। फिर इस रस को निशान वाली जगह पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं और 5 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में इसे पानी से साफ कर लें।

फायदेमंद है शहद

नाक पर पड़े चश्मे के निशान को हटाने के लिए शहद काफी कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए शहद को निशान वाली जगह पर दिन में 2 या 3 बार हल्के हाथों से रगड़ें। फिर ताजे पानी से इसे साफ कर लें। 1 हफ्ते तक लगातार इसे लगाने से निशान कम होने लगेंगे। 

संतरे का छिलका

संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर पीस लें और उसमें 1/2 चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को 3-4 दिन तक लगातार नाक पर पड़े निशान पर लगाएं। 

​एलोवेरा जेल लगाएं

एलोवेरा जेल को नाक के आसपास पड़े निशान पर हल्के हाथों से 5 मिनट तक मसाज करें। फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा कुछ दिन लगातार करने से निशान जल्द ही दूर हो जाएंगे। 

टमाटर का पेस्ट

टमाटर को काट कर एक स्लाइस नाक पर पड़े निशान पर रगड़ें। आप चाहे तो इसे मिक्सी में डालकर पेस्ट भी बना सकती हैं। इसे 5 मिनट लगाने के बाद पानी से साफ कर लें। कुछ दिन लगातार इसे लगाने से निशान धीरे-धीरे साफ हो जाएंगे।

Content Writer

Bhawna sharma