सिर्फ 1 तरीका अपनाकर चमका लें पीले दांत!

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2016 - 03:51 PM (IST)

नानी मां के नुस्खे: ऐसे बहुत से लोग हैं जो फिट रहने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते है। इसी के साथ अपनी ब्यूटी पर भी पूरा ध्यान देते है लेकिन अक्सर लोग भूल जाते है कि चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में दांत भी अपना रोल निभाते है। दांत को हम लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते है, जिस वजह से दांत पीले और उनमें से बदबू आने लगती है। अगर आपको भी पीले दांतों ने दूसरों के सामने शर्मिंदा कर रखा है तो आप हम आपको एक घरेलू तरीका बताएंगे, जिसकी मदद से आपके दांत मोतियों की तरह चमकेंगे।  


सामग्री 

- बेकिंग सोडा
- नींबू का रस 
- स्‍ट्रॉबेरी

 

लगाने की विधि 

1 चम्‍मच बेकिंग सोडा कटोरी में डालें। बेकिंग सोडा में एसिड मौजूद होता है जो दांतों के कीटाणुओं को दूर करके दातों की सुरक्षा करता है। इसमें बेकिंग सोडा में 5 नींबू के रस की बूंदे मिलाकर लें। अब स्‍ट्रॉबेरी का पल्‍प निकाल कर डाल दें। अब इस मिक्चर को दांतों पर रगड़े। इससे दांत चमकदार और दाग-धब्बों से दूर रहेगे। अब मुंह में सादा पानी डालकर कुल्‍ला करें। जितनी लार निकलती है निकल जाने दें। इसके बाद एक साफ कपड़े से दांतों को अच्‍छे से पोंछ लें।


 

Punjab Kesari