अपनाएं सिर्फ यहीं तरीका, आसपास नहीं फटकेगा एक भी मच्छर

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2017 - 04:37 PM (IST)

पंजाब केसरी (इंटीरियर डैकोरेशन) : गर्मियों के मौसम में मच्छरों की वजह से बहुत ही परेशानी होती है। आजकल तो मच्छरों के काटने से डेंगू के बुखार का खतरा भी बना रहता है। हम इनको घर से दूर रखने के लिए चाहे कितनी भी सफाई रख लें या फिर गुड नाइट बगैरा भी लगा लें लेकिन फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ता। यदि आप इन जहरीले मॉस्किटो कॉइल की जगह हमारे दिए हुए इस घरेलू तरीके को अपनाएंगे तो आप इनसे छुटकारा पा सकेंगे।
जरूरी सामान


- नीबू 
- लौंग 
मच्छर भगाने का तरीका

 
सबसे पहले 2-3 नींबू लेकर उनको बीच में से काटकर आधा-आधा कर लें। इन कटे हुए नींबू पर 10-15 लौंग अंदर तक घुसा दें। इनको घर को कोनों पर रख दें। इससे मच्छर  अपने आप दूर भाग जाएंगे। अगर आप कहीं बाहर भी घूमने जा रहे है तो अपने साथ नींबू और लौंग लेकर जरूर जाएं क्योंकि यह आपके बहुत काम आ सकते है। साथ ही आपकी रातों की नींद खराब होने से बचा सकते है। 
 

Punjab Kesari