होममेड पेस्ट रखेंगी आपके पैरों को हरदम मुलायम

punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2017 - 06:31 PM (IST)

ब्यूटी: सर्दियों में चेहरे के साथ-साथ पैरों का रूखापन भी सताने लगता है, जिसे वजह से पैक बेकार से लगने लहते है। इसके लिए लोग तरह-तरह की क्रीम और बैस्ट ट्रीटमेंट का करवाते है, ताकि पैर हमेशा गोरे और मुलायम रहे लेकिन यह उपाय भी कई बार असफल रह जाते है। ऐसे में आप कुछ घऱेलू चीजों का इस्तेमाल करके भी अपने पैरों को सुंदर और मुलायम बना सकते है। आज हम आपको लिए एक ऐसा ही बैस्ट तरीका लेकर आए है, जिसका आपको काफी फायदा होगा।  


जरूरी सामग्री 

- 1/4 कप कद्दू की प्यूरी
- 1/4 कप दही 
- 1/4 चम्मच दालचीनी पाऊडर


लगाने का तरीका 


सबसे पहले कद्दू की प्यूरी में दालचीनी पाऊडर मिलाएं और फिक इसमें दही डालकर अच्छे से पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने पैरों पर लगाएं और थोड़ी देर ऐसे ही रहने दें। इसके बाद अपने पैरों को सादे पानी से साफ कर लें। 
 

इस पेस्ट के फायदे 


- कद्दू से स्किन पर चमक आती है और त्वचा स्मूद लगती है। कद्दू कोलेजन बढ़ा देता है और त्वचा को पौष्टिक तत्व प्रदान करता है। इसमें जिंक, विटामिन ए और सी, एंटीऑक्सिडेंट और विभिन्न एंजाइमों जैसे पोषक तत्व होते है। 

 

- दही में ऐसे बैक्टीरिया होते है, जो त्वचा पर मौजूद फंगल इंफैक्शन को दूर करते है।

 

- दालचीनी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन की थकान को दूर करते है और उनमें चमक लाते है। 

Punjab Kesari