गर्मियों में स्किन का रखें खास ख्याल, इन आसान तरीकों से घर पर बनाएं सनस्‍क्रीन

punjabkesari.in Sunday, Mar 14, 2021 - 11:44 AM (IST)

सनस्क्रीन हमारी स्किन के लिए बेहद जरूरी है। आप चाहे महीने भर फेशियल न करें वो चलेगा लेकिन अगर आप सनस्क्रीन का उपयोग नहीं करती हैं तो इससे आप अपनी ही स्किन को खराब कर रही हैं। गर्मियों का मौसम शुरू हो रहा है। इस मौसम में तो खासकर सनस्क्रीन की जरूरत है क्योंकि तेज धूप के कारण स्किन पर रेडनेस हो जाना, रेशेज पड़ना और स्किन का खराब होना तय होता है लेकिन हम इसका बचाव एक ही तरीके से कर सकते हैं और वो है सनस्क्रीन से। सनस्क्रीन न सिर्फ धूप से आपका बचाव करती है बल्कि इससे  झुर्रियां, दाग धब्‍बे और झाइयां से भी बचाव रहता है। आपको मार्केट से आपकी स्किन टाइप के हिसाब से बहुत सी सनस्क्रीन मिल जाएगी लेकिन आज हम आपको घर पर सनस्क्रीन बनाने का तरीका बताते हैं जो काफी आसान और काफी कारगर है। 

घर पर ऐसे बनाएं सनस्क्रीन

PunjabKesari

1. वॉटर प्रूफ सनस्‍क्रीन

इस सनस्‍क्रीन को बनाने के लिए आपको चाहिए 

. अवाकाडो तेल (1/4)
.  नारियल तेल (1/4)
. शिया बटर (1/4)
. बीवैक्‍स (1/4)
. 2 छोटे चम्‍मच जिंक ऑक्‍साइड
. कैरट सीड ऑइल (कुछ बूंदे)

बनाने का तरीका 

. सबसे पहले आप नारियल तेल, बी वैक्‍स और शिया बटर को धीमी आंच पर पिघलाएं
. अब जो बाकी बची चीजें हैं उन्हें मिक्स करें
. अब आप इसकी पेस्ट तैयार करें
. इसे अच्छे से मिक्स करने के बाद आप एक डिब्बी लें और उसमें सनस्‍क्रीन डालें
. अब आप रोजाना इसे लगाएं और फिर देखिए चेहरे पर दिनों दिन कैसे  निखार बढ़ेगा

2. नेचुरल एलोवेरा से बनाएं सनस्‍क्रीन

स्किन के लिए एलोवेरा किसी वरदान से कम नहीं है। इसके लिए आपको करना बस इतना है कि आप 

. 1 कप एलोवेरा जूस लें
. अब आप 1/4 कप एवाकाडो तेल लें
. इसमें आप 15 बूंद कैरट सीड तेल मिलाएं
. अब आप 10 बूंद मिराह तेल मिलाएं
.  इन सभी को एक साथ मिक्‍स करें और फिर इसे लगाएं

PunjabKesari

3. शिया बटर सनस्‍क्रीन

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए 

. आधा कप शिया बट
. नारियल तेल (1/3)
.  कैरट सीड ऑइल
. 2 चम्‍मच जिंक ऑक्‍साइड
. अब आप नारियल तेल को पिघलाएं और इसमें शिया बटर में मिलाएं 
. इसे अच्छे से मिलाते रहें और बाकी चीजें भी मिक्स करें
. यह क्रीमी टेक्सचर में आ जाएगा और अब आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं

सनस्‍क्रीन के फायदे 

1. चेहरे पर आएगा ग्लो
2. धूप से करे बचाव
3. स्किन पर आए निखार
4. प्राइमर की तरह करेगा काम
5.  सनबर्न से बचाए
6. टैनिंग से करे बचाव
7. स्किन कैंसर से बचाव


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static