अलग तरीके से बनाकर पिएं स्ट्रॉबेरी नींबू पानी

punjabkesari.in Thursday, May 07, 2020 - 10:14 AM (IST)

सिंपल नींबू पानी तो आप सब काफी समय से पीते ही आ रहे हैं। आज हम आपको स्ट्रॉबेरी नींबू पानी बनाना सिखाएंगे। इसका स्वाद बेहद ही लजीज और इसे बनाना भी बहुत आसान है। तो चलिए इन गर्मियों घर में आने वाले मेहमानों के लिए बनाना सीखते हैं स्ट्रॉबेरी नींबू पानी । 

सामग्री:

स्ट्रॉबेरी - 8 से 10
चीनी - 2 से 3 टेबलस्पून
शहद - 2 से 3 टेबलस्पून
नींबू का रस - 2 टेबलस्पून
क्रशड आइस - जरुरत अनुसार
काला नमक - 1 टीस्पून
पानी - 1 गिलास
पुदीने की पत्तियां - 7 से 8

बनाने की विधि :

1. सबसे पहले ब्लैंडर में स्ट्रॉबेरीज,चीनी,पुदीने की पत्तिया, शहद और काला नमक डालकर स्मूद पेस्ट तैयार कर लीजिए।
2. उसके बाद पानी और नींबू का रस डालकर, एक बार फिर से ब्लैंडर को घुमाएं।
3. तैयार स्ट्रॉबेरी नींबू पानी को गिलास में निकालकर, क्रशड आइस और पुदीने की पत्तियों के साथ सजाएं।
4. आपका स्वीट एंड सॉल्टी स्ट्रॉबेरी नींबू पानी बनकर तैयार है, इसे ठंडा-ठंडा  सर्व करें।

Content Writer

Anjali Rajput