10 साल छोटे दिखें! झुर्रियों और दाग-धब्बों से पाएं छुटकारा, आज से ही अपनाएं ये देसी फेस पैक

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 05:02 PM (IST)

 नारी डेस्क: आजकल स्किन का ख्याल रखना सभी की प्राथमिकता बन गई है। बाजार में कई महंगे और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, लेकिन ये हर किसी के बजट में फिट नहीं होते और इनके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। अगर आप भी महंगे प्रोडक्ट्स से थक गए हैं और स्किन की उम्र बढ़ने की समस्या जैसे झुर्रियां, दाग-धब्बे और रंगत फीकी पड़ने से परेशान हैं, तो देसी और आयुर्वेदिक नुस्खे आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

आयुर्वेदिक और घरेलू नुस्खे अपनाएं

बढ़ती उम्र के निशान, झुर्रियां और दाग-धब्बों को कम करने के लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट्स की बजाय किचन में मौजूद सरल चीजों का इस्तेमाल करें। इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर सोनम श्रीवास्तव ने कुछ आसान और असरदार देसी फेस पैक बताएं हैं, जो आपकी त्वचा को नैचरल तरीके से जवान और खूबसूरत बनाएंगे।

5 असरदार देसी फेस पैक

टमाटर आइस क्यूब

टमाटर स्किन के लिए प्राकृतिक रेटिनॉल की तरह काम करता है। इससे स्किन में निखार आता है, पोर्स टाइट होते हैं और सूरज की किरणों से नुकसान कम होता है। टमाटर को ब्लेंड कर आइस ट्रे में जमा लें और हफ्ते में दो बार इसे हल्के हाथों से चेहरे पर मलें।

 मसूर दाल + दूध का पैक

लाल मसूर की दाल नेचुरल रेटिनॉल की तरह काम करती है, वहीं दूध स्किन को एक्सफोलिएट करता है। दाल को भिगोकर पीस लें, उसमें दूध मिलाएं और 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा में कसावट आएगी और झुर्रियां कम होंगी।

 दही + हल्दी एंटी-एजिंग मास्क

दही में लैक्टिक एसिड होता है जो त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। हल्दी में सूजन कम करने और त्वचा को मुलायम बनाने के गुण होते हैं। 15 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाएं और हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें।

 एलोवेरा + विटामिन ई सीरम

1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल और 1 विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर रात को सोने से पहले लगाएं। यह सीरम त्वचा की मरम्मत करता है और नमी बनाए रखता है। यह किफायती और असरदार एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट है।

बोनस – कुछ और आसान टिप्स

रेशमी तकिए पर सोएं, इससे झुर्रियों से बचाव होता है। तांबे के बर्तन में पानी पीने से कोलेजन बढ़ता है। रोजाना ग्लो टी पिएं, यह सूजन कम करता है।
रात में हल्का घी लगाएं, त्वचा को पोषण मिलता है। रोजाना सनस्क्रीन लगाना न भूलें, यह त्वचा की सुरक्षा करता है।

इन आसान और प्राकृतिक उपायों को अपनाकर आप झुर्रियों, दाग-धब्बों से छुटकारा पा सकते हैं और अपनी त्वचा को जवां और दमकता हुआ बना सकते हैं। आज ही से इन नुस्खों को अपनाएं और देखें अपनी खूबसूरती में फर्क  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static