महंगे प्रोडक्ट्स नहीं, होममेड Body Lotion दिलवाएंगे ड्राई स्किन से छुटकारा

punjabkesari.in Thursday, Dec 28, 2023 - 11:39 AM (IST)

सर्दी के मौसम में शुष्क हवाएं त्वचा की सारी नमी छिन लेती हैं। इससे त्वचा ड्राई और बेजान दिखने लगती है। ऐसे में ड्राइनेस से छुटकारा पाने के लिए लोग कई मॉइश्चराइजर और लोशन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें से कई में artificial ingredients होते हैं जो त्वचा को और रफ- ड्राई बना देते हैं। बता दें कि नेचुरल चीजों का इस्तेमाल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है, जिसके चलते सर्दियों में भी कई लोग स्किन में नेचुरल फेस पैक और फेस वॉश ट्राई करना पसंद करते हैं। वहीं त्वचा की ड्राईनेस दूर करने के लिए भी आप नेचुरल बॉडी लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में...

आलमंड बॉडी लोशन

बादाम के तेल में मौजूद विटामिन ई त्वचा को मॉइश्चराइज करके ग्लो मेंटेन रखने में सहायक होता है। इसे बनाने के लिए बादाम के तेल में शिया बटर मिक्स कर लें। अब इस बॉडी लोशन को नियमित रूप से स्किन पर अप्लाई करें, डीप नैरेशमेंट मिलेगी।

कोकोनट ऑयल का बॉडी लोशन

सर्दियों में त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए नारियल तेल से बना हुआ बॉडी लोशन लगाना काफी फायदेमंद रहेगा। इसे बनाने के लिए नारियल तेल में विटामिन ई कैप्सूल और नींबू का रस मिला लें। बस आपका कोकोनट ऑयल बॉडी लोशन तैयार है। नियमित रूप से स्किन केयर में इस लोशन का इस्तेमाल करें।

एवोकाडो बॉडी लोशन

एवोकाडो बॉडी लोशन सर्दियों में त्वचा को मॉइश्चराइज रखने का बेस्ट नुस्खा साबित हो सकता है। इसे बनाने के लिए एवोकाडो को पीसकर दूध में मिला लें। अब इस लोशन को नियमित रूप से त्वचा पर लगाएं। इससे काफी स्किन सर्दियों में ड्राई नहीं होगी।

जोजोबा ऑयल का बॉडी लोशन

सर्दियों में अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए जोजोबा ऑयल से बना बॉडी लोशन भी ट्राई कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए जोजोबा ऑयल में नारियल का तेल और बादाम का तेल मिक्स कर लें। अब इस लोशन को हर रोज बॉडी स्किन पर अप्लाई करें।

कोकोआ बटर से बनाएं बॉडी लोशन

ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप कोकोआ बटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कोकोआ बटर में नारियल तेल मिक्स कर लें। अब इस मिक्सचर को तवचा पर अप्लाई करें। इलले आपकी स्किन सर्दियों में भी सॉफ्ट और शाइनी नजर आएगी।

Content Editor

Charanjeet Kaur