National Girl Child Day: मुश्किलें देख हारी नहीं ये बेटियां, पढ़िए संघर्ष की 3 कहानियां

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 03:54 PM (IST)

सेलेब्स की रॉयल लाइफ देखकर हर कोई उनके जैसा लाइफस्टाइल पाना चाहता है। मगर यदि आप उनकी संघर्ष भरी कहानियां सुन लें तो शायद एक बार आपके कदम भी जरुर पीछे हट जाएं। आज नेशलन गर्ल चाइल्ड दिवस के मौके हम आपको भारत की उन होनहार बेटियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने दम पर लाखों मुश्किलों का सामना करते हुए भी तरक्की हासिल की...

 

शुरुआत करते हैं सब के चेहरे पर हंसी लाने वाली भारती सिंह की...

भारती सिंह

भारती सिंह का जन्म एक बहुत ही गरीब परिवार में हुआ। जिस वक्त भारती मां की कोख में थी गरीबी के चलते मां ने Abortion करवाने की भी सोच ली थी। मगर यदि भारती की मां ऐसा कर बैठती तो शायद आज देश के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने वाली बेटी खो बैठता।

कंगना रनौत

कंगना कई बार मीडिया के सामने बता चुकी हैं कि उनके जन्म से उनके घरवाले कुछ खास खुश नहीं थे। उनके घरवालों को एक लड़का चाहिए था। जब कंगना उनके घर पैदा हुईं तो किसी के चेहरे पर भी खुशी नहीं थी। मगर आज देखो तो जानी-मानी बॉलीवुड हस्तियों में कंगना को देखकर परिवार वालों के चेहरे पर खुशी संभाले नहीं जाती।

मैरी कॉम

मैरी का कहना है कि उनके परिवार में से कोई नहीं चाहता था कि वह एक बॉक्सर बनें। मगर किसी तरह लोगों और आस पड़ोस के लोगों की बातें सुनने के बावजूद मैरी ने हार नहीं मानी और आज वह भारत की पहली महिला मुक्केबाज बन चुकी हैं। मेरी की इस तकलीफों से भरी जिंदगी पर पिक्चर भी बन चुकी है, जिसकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा थी।

ये ही नहीं ऐसी भारत की कई महिलाएं हैं जिन्होंने साबित कर दिखाया है कि वह लड़कों से किसी भी मामले में कम नहीं हैं। 

Content Writer

Harpreet